उत्तरप्रदेश
Trending

आज 16 अक्टूबर गुरुवार सुबह से अब तक के मुख्य राष्ट्रीय समाचार…..

                   👇🏻 https://www.shekharnews.com 

========================

🔸 जैसलमेर बस अग्निकांड के बाद 2 अफसर सस्पेंड: बस बॉडी को अप्रूव करने वाले चित्तौड़गढ़ के कार्यवाहक डीटीओ सुरेंद्र सिंह और सहायक प्रशासनिक अधिकारी चुन्नी लाल सस्पेंड

🔸 राजस्थान मौसम अपडेट: राज्य में गुलाबी सर्दी बरकरार, कल उदयपुर में दिन में अधिकतम तापमान 30.4 और रात को 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज, रात में चित्तौड़गढ@17.3, राजसमंद@17.4

🔸 RAS मुख्य परीक्षा-2023 का फाइनल रिजल्ट जारी, राज्य को मिलेंगे 972 नए प्रशासनिक अधिकारियों

🔸 उदयपुर -पिंडवाड़ा हाईवे पर फिर हुआ हादसा, BSF के समीप तेज रफ्तार बस ने राह चलते युवक को कुचला, चिकलवास निवासी युवक की मौके पर हुई मौत, हादसे के बाद चालक हुआ फरार

🔸 बॉलीवुड: महाभारत सीरियल के ‘कर्ण’ पंकज धीर का निधन, 68 की उम्र में कैंसर से हारे जंग

🔸 बिहार चुनाव: भाजपा ने घोषित किए सभी 101 सीटों पर उम्मीदवार

🔸 दिल्ली: त्योहारी भीड़ को देखते हुए रेलवे का फैसला, 28 अक्टूबर तक दिल्ली के सभी स्टेशनों पर नहीं मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट

🔸 ब्रिटेन ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध, भारत्व की नायरा एनर्जी पर भी प्रतिबंध लगाया

🔸 भारत में होंगे 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स! मेजबानी के लिए सुझाया गया अहमदाबाद का नाम

🔸 अफगानिस्तान-पाक में 48 घंटे का युद्धविराम, पाक ने लगाई सीजफायर की गुहार, कई पाक सैनिकों को बंदी बनाया, अफगानिस्तान का दावा

🔸 मोदी ने मुझे आश्वासन दिया है, भारत रूसी तेल नहीं खरीदेगा: डोनाल्ड ट्रंप ने किया दावा

🔸 लेह हिंसा: सोनम वांगचुक को फिलहाल राहत नहीं, हिरासत में ही रहना होगा , अब 29 अक्टूबर को सुनवाई

🔸 अजब गजब न्यूज़: यूपी के वाराणसी में ऐसा लगता है कि बंदरों ने तय कर लिया है कि अब वे सिर्फ़ केले और चोरी तक नहीं रहेंगे सीमित, अब वे मिशन पर हैं स्किल डेवलपमेंट के, एक बंदर, छत पर दिखा पतंग उड़ाते हुए , हतप्रभ लोगों ने बताया कि बंदर ने डोर ऐसे रखी थी थाम, जैसे सालों से बनारस पतंग संघ का हो मेंबर, ऐसे खींच रहा था डोर कि लगा अभी बोलेगा पड़ेगा ‘छोड़ दे… काट दे!’”, दूसरी घटना ने तो साबित कर दिया कि ये सिर्फ़ मनोरंजन इंडस्ट्री नहीं, लीगल फील्ड में भी रख चुके हैं कदम, एक बंदर सीधे अदालत में गया घुस, पहले गैलरी में घुमा, फिर जज साहब की टेबल पर गया चढ़, अफरातफरी के बीच खुद ही कक्ष से निकल गया बाहर, लोग कस रहे तंज, बंदरों ने की है गजब की उन्नति, पहले छतों पर मचाते थे आतंक, अब कोर्ट में, ऐसा आया है ज़माना कि अगली बार शायद दिखें सीधे संसद में लुटाते खजाना

🔸 फर्जी भर्ती पर FIR: सुविवि के साइंस कॉलेज में भौतिक विज्ञान के प्रो. एमएस ढाका पर मुकदमा दर्ज, झूठा हलफनामा देकर नौकरी लेने का आरोप, निलंबन की तलवार

🔹 वनडे क्रिकेट महिला विश्व कप: कोलंबो में बारिश, पाकिस्तान-इंग्लैंड मैच बेनतीजा, दोनो को मिले 1 प्वाइंट

आपका दिन शुभ और मंगलमय हो, (उदयपुर दोपहर) की तरफ से सुप्रभात🙏🏽🙏🏽

=============================

Related Articles

Back to top button