उत्तरप्रदेशगाज़ियाबादबैजलपुर
Trending

मुख्य राष्ट्रीय समाचार.. 24.01.2026

शेखर न्यूज़ उत्तर प्रदेश
========================

🔸 राजस्थान में मतपत्र से होंगे पंच-सरपंच चुनाव, केवल जिला परिषद, पंचायत समिति मेंबर के चुनाव ईवीएम से होंगे

🔸 राजस्थान मौसम अपडेट: राज्य में कई जगह बारिश, फिर चली ठंडी हवाएं, कल उदयपुर में दिन का तापमान 2 डिग्री गिरा, अधिकतम तापमान 25.4 और रात को 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज, रात में चित्तौड़गढ@16.4, राजसमंद@15

🔸 आज से 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, SBI ने रात को जारी की सूचना, कहा- शाखाओं में कामकाज होगा ठप, चौथा शनिवार, रविवार, गणतंत्र दिवस और फिर बैंक यूनियनों का प्रदर्शन हैं बैंक बंद के कारण

🔸 उदयपुर के सज्जनगढ़ लॉयन सफारी के शेल्टर में लौटी शेरनी सुनयना, कल शाम पहुंची ठिकाने, 20 हेक्टेयर में सर्च ऑपरेशन किया था, प्रशासन ने ली राहत की सांस

🔸 स्कूल के छात्रों में झगड़ा, दो से मारपीट, घायल हुए, उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के फतह हाई स्कूल के बाहर की घटना

🔸 प्रयागराज: बसंत पंचमी पर माघ मेले में 3.56 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

🔸 इंदौर के महू में दूषित पानी पीने से दो दर्जन से ज्यादा लोग बीमार

🔸 जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के बिल्लावर इलाके में मुठभेड़ हुई, एक आतंकवादी ढेर

🔸 अबू धाबी में रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधियों की बैठक, जंग खत्म करने को लेकर हो रही बातचीत

🔸 26 जनवरी पर दिल्ली में गड़बड़ी की धमकी, खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ FIR दर्ज

🔸 अमेरिका ने ईरान पर कसा शिकंजा, कई संस्थाओं और तेल टैंकरों पर नए प्रतिबंध

🔸 ट्रंप ने कनाडा को भेजा ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में शामिल होने का न्योता वापस लिया

🔸 अजब गजब न्यूज़: छत्तीसगढ़ के कोरबा में हसदेव नहर पर बना 60 फीट लंबा लोहे का पुल रात में चैन से था खड़ा, लेकिन सुबह होते-होते ऐसा गायब हुआ जैसे कभी था ही नहीं, वार्ड नंबर 17 के लोग नींद से उठे तो देखा—न पुल, न रास्ता, बस नहर और सवाल, मचा बवाल, 40 साल पुराना, 25-30 टन वजनी पुल कोई नहीं ले गया जेब में डालकर, बल्कि गैस कटर, पूरी प्लानिंग और शायद फुल नाइट शिफ्ट में ले गया उड़ाकर, मौके पर कटे लोहे के निशान देखकर प्रशासन भी सोच में पड़ गया कि FIR लिखें या गिनीज बुक को करें फोन, पुल के साथ पानी की पाइपलाइन के सुरक्षा कवच भी हो गए चोरी, हालांकि मेन पाइप गई बच—वरना ढाई लाख लोग पानी के लिए भी ढूंढते पुल, अब SIT, CCTV और कबाड़ियों पर चल रहे हैं छापे, शहर में पनपा आक्रोश, लोग बोल रहे- प्रशासन को नहीं पड़ता कोई फर्क, अब अगली सुबह कहीं गायब न हो जाए सड़क

🔸 6 राउंड में मेवाड़ के आराध्यदेव श्रीसांवलियाजी के मासिक भंडार से निकले 35.40 करोड़ रुपए, भक्तों ने 2.80 करोड़ की चांदी और 90 लाख का सोना भी चढ़ाया

🔹 भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज: रायपुर में दूसरा मुकाबला भारत 7 विकेट से जीता, 5 मैचों की सीरीज में भारत अब 2-0 से आगे

आपका दिन शुभ और मंगलमय हो, NEWS HEADLINES की तरफ से सुप्रभात🙏🏽🙏🏽

=============================

Related Articles

Back to top button