
शेखर न्यूज़ उत्तर प्रदेश
========================
🔸 हाईवे से नहीं हटेंगे शराब ठेके: सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश पर लगाई रोक, जिसमे राजमार्गों के किनारे स्थित 1,102 शराब की दुकानों को हटाने को गया था कहा
🔸 राजस्थान मौसम अपडेट: राज्य में एक और विक्षोभ का असर 22 से, कल उदयपुर में दिन में अधिकतम तापमान 25.3 और रात को 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज, रात में चित्तौड़गढ@10.4, राजसमंद@11.6
🔸 डूंगरपुर: आसेला मोड़ पर निजी बस पर पथराव, सागवाड़ा से सीकर जा रही बस के कांच फूटे, यात्री सुरक्षित
🔸 सूने मकान से दिनदहाड़े चोरी, सुखेर थाना क्षेत्र के शोभागपुरा स्थित मंगलम कॉम्प्लेक्स से आठ लाख के जेवर व नकदी चोरी
🔸:नितिन नबीन का निर्विरोध बीजेपी अध्यक्ष निर्वाचित होना तय, आज पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
🔸 अभ्यर्थियों की भीड़ के बीच वृद्ध का दम घुटा, मौत, शिक्षक भर्ती की भीड़ से भरी सुमेरपुर जा रही रोडवेज बस में बिगड़े हालात, गोगुंदा थाना क्षेत्र के ईसवाल की घटना
🔸 जम्मू कश्मीर: किश्तवाड़ में सर्च ऑपरेशन के दौरान पैराट्रूपर शहीद, एक आतंकी ठिकाना ध्वस्त
🔸 सीमा सुरक्षा को नई कमान, शत्रुजीत कपूर बने आईटीबीपी के नए महानिदेशक
🔸 गुजरात: बहराइच में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण वाली 10 मजारों को बुलडोजर से किया ध्वस्त
🔸 मशहूर फैशन डिज़ाइनर वैलेंटिनो का 93 साल की उम्र में निधन, फैशन जगत में शोक की लहर
🔸 दक्षिण अफ्रीका में ट्रक और स्कूल बस की टक्कर, 13 बच्चों की मौत
🔸 नाइजीरिया: कडुना में हथियारबंद गिरोहों ने दो चर्चों पर किया हमला,163 ईसाई लोगों का अपहरण
🔸 अजब गजब न्यूज़: सीकर में एक घर में था शादी का माहौल, डीजे धम-धम, रिश्तेदार प्लेट पर प्लेट रहे थे भर, दूल्हा मन ही मन गिन रहा था, “अब बस जूते मिलें और घर, पर जूते छुपाई की रस्म में सालियों ने छुपाए जूते, सीधा रेट लिस्ट दी निकाल-11,000 रुपए, वर पक्ष बोला 5,100 फाइनल, सालियां बोलीं इतने में तो सिर्फ दिखेंगे जूते, नहीं दिखेगी दीदी, मोलभाव बढ़ा तो दूल्हा भी बोला फिर मुझे भी 5 लाख कैश, एक बुलेट बाइक दो, मेहमान हैरान शादी है या सब्ज़ी मंडी? कहासुनी हुई, फिर हाथ चले, फिर लातें, हंसी, सेल्फी और शगुन सब हुए हवा, दुल्हन पक्ष सीधा पहुंचा थाने, FIR किया दर्ज, वर पक्ष भी बोला बेटा बना लिया गया बंधक, पुलिस पड़ी उलझन में जूते ढूंढें या दूल्हा, फिर हुआ फैसला दूल्हा बोला: मैं नहीं, दुल्हन बोली: मुझे भी नहीं, लोग कस रहे तंज- जूते छुपाओ, हंस लो, लो शगुन में मिठाई, वरना अगली बार शादी नहीं, सीधा खबर बनेगी भाई
🔸 उदयपुर नगर निगम: टारगेट 20 करोड़, 10 माह में 41% ही वसूला, अब 2 माह में 59% यूडी टैक्स वसूलने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई की तैयारी
🔹 35 साल की उम्र में बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने संन्यास का ऐलान किया
आपका दिन शुभ और मंगलमय हो, NEWS HEADLINES की तरफ से सुप्रभात🙏🏽🙏🏽
=============================


