➡️ अयोध्या।29 जनवरी बुधवार को भाजपा के समर्थन मे विशाल कार्यक्रम अमानीगंज बाजार के महात्मा गांधी चौराहे पर ।खब्बू तिवारी होगे मुख्य अतिथि
➡️ लखनऊ। सरकार ने नौकरी वाली महिलाओं को अब साल में तीन की जगह छ: बार सी सीएल का उपहार दिया।
➡️ अयोध्या।मिल्कीपुर में CM योगी आदित्यनाथ का अखिलेश यादव पर चौतरफा हमला, कहा- आपकी नहीं, सिर्फ परिवार की चिंता।अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी चन्द्रभान पासवान के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर चौतरफा हमला बोला. मुख्यमंत्री ने रेप के आरोपी सपा नेता मोईद खान का जिक्र करते हुए कहा कि ‘देख सपाई बिटिया घबराई’।महाकुंभ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सभी धर्मावलंबी बिना जाति और पंथ के भेदभाव से ऊपर उठकर संगम में स्नान कर रहे हैं. मां गंगा और भगवान प्रयागराज का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं. संगम का संदेश है – एकता से ही देश अखंड रहेगा. लेकिन जातिवाद और परिवारवाद इस एकता के मार्ग में सबसे बड़ी चुनौती हैं. मैं यहां इन्हीं चुनौतियों पर प्रहार करने आया हूं।जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति आपके विकास में बाधा
मुख्यमंत्री ने कहा कि जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति आपके विकास में बाधा है. यह राजनीति आपकी आस्था के साथ खिलवाड़ करती है. कुछ लोग केवल अपने परिवार की चिंता करते हैं, जनता की नहीं. उन्होंने कभी किसी दलित, वंचित या पिछड़ी जाति के व्यक्ति का उत्थान नहीं किया. याद करिए, अयोध्या जनपद का पुराना नाम अंबेडकर नगर था. यहीं स्वर्गीय डॉ. राम मनोहर लोहिया पैदा हुए थे. उन्होंने कहा था कि संपत्ति के चक्कर में पड़े लोग समाजवादी नहीं हो सकते. आज के समाजवादी संपत्ति के पीछे पड़े हैं. वे हर जगह कब्जा कर लेते हैं, अपराधियों और माफियाओं को बचाते हैं.
➡लखनऊ- ट्रेन की चपेट में आकर युवक की हुई मौत, उतरेठिया रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा, मृतक अज्ञात युवक की शिनाख़्त में जुटी पुलिस, लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र का मामला
➡अमेठी – जिले में BSNL उपभोक्ताओं की समस्यायों को देखते हुए दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य संजय गुप्ता ने BSNL विभाग के महाप्रबंधक से की मुलाक़ात, अधिकतर बंद होते जा रहे हैं, BSNLके टावर को पुनः बहाल करवाने को लेकर कराया अवगत
➡चित्रकूट – प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर स्पोर्ट स्टेडियम में बॉक्सिंग वा कबड्डी का आयोजन, कानपुर और चित्रकूट के बीच खेल हुआ, यूपी सरकार के राज्य मंत्री मनोहर लाल कोरी ने सम्मानित किया
➡हरदोई- अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, गाजीपुर गांव निवासी था मृतक अशोक कुमार, संडीला स्थित फैक्ट्री में अशोक कुमार करता था काम , ड्यूटी से वापस गांव जाते समय हुआ सड़क हादसा, संडीला मल्लावां मार्ग पर करौंदी खेड़ा के पास की घटना
➡बलिया- नबालिग भाई-बहन के गायब होने से हडंकप परिजनो ने खुद खोजबीन कर पुलिस को दी सूचना पुलिस ने अपहरण का मुकदमा किया दर्ज प्रयागराज स्टेशन से पुलिस ने दोनों को किया बरामद परिजनों की डांट से नाराज होकर ट्रेन से गये थे-CO बलिया कोतवाली के बिचलाघाट का मामला
➡कानपुर- महापौर प्रमिला पांडे ने सुनी जन समस्याएं हर वार्ड में जाकर समस्या सुनने का अभियान जारी महापौर प्रमिला पांडे वार्ड 13 रानी घाट पहुंची मेयर ने जनता की समस्याओं को सुना अधिकारियों समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए
➡कानपुर देहात- शहीद जवान की मां अधिकारियों के काट रही चक्कर, आवास के लिए शहीद जवान की मां लगा रही गुहार, 2007 में बारामुला में शहीद हुआ था पीड़ित का एकलौता पुत्र, यूपी दिवस के पर पहुंचे मंत्री डॉ संजय निषाद से लगाई गुहार, स्वयं के रहने के लिए आवास, शहीद के नाम के द्वार की मांग
मुख्य मार्ग पर शहीद की यादगार में बनाया जाए द्वार- मंत्री, मंत्री डॉ संजय निषाद के आश्वासन पर वापस लौटी महिला, भोगनीपुर क्षेत्र के अकबरनगर की रहने वाली हैं पीड़ित मां
➡कुशीनगर – , दिनदहाड़े चार पहिया वाहन चोरी की घटना , सुबह सड़क किनारे खड़ी बोलेरो लेकर चोर फरार, पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग, खड्डा वार्ड नंबर 5 किसान स्कूल के पास की घटना
➡बरेली- असामाजिक तत्वों ने गोवंश की हत्या कर शव को फेंका, गोवंश के धारदार हथियार से किया गर्दन पर हमला, हिंदूवादी संगठनों में रोष, भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद, इज्जत नगर के न्यू मोडल रेलवे कॉलोनी की घटना
➡चित्रकूट- तीन दिवसीय यूपी दिवस का आयोजन , राज्यमंत्री मनोहर लाल कोरी ने किया शुभारंभ , डीएम,एसपी, अन्य आलाधिकारी भी रहे मौजूद, सोनेपुर ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ कार्यक्रम
➡ श्रावस्ती- गणतंत्र दिवस की तैयारियों में जुटा प्रशासन DM ने अधिकारियों के साथ की बैठक पुलिस लाइन में विभागीय झांकियों की होगी प्रदर्शनी पंचायती राज विभाग स्वच्छ शौचालय आदि का प्रदर्शन 30 सफाई कर्मियों द्वारा की जाएगी परेड नोडल अधिकारियों की देखरेख में हो रही तैयारी
➡हरदोई- बच्चों के विवाद में दबंगो ने दम्पति को पीटा लाठी डंडों से मारपीट कर दम्पति को किया घायल पिता पुत्रों सहित 3 लोगों के खिलाफ SC-ST का मुकदमा दर्ज हरपालपुर थाना क्षेत्र के चतरखा गांव की घटना
➡कानपुर देहात- नवजात शिशु को जन्म देने के बाद तालाब में फेंक कर हत्या करने वाली मां को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेजा , राजपुर कस्बा क्षेत्र के दमनपुर मोड़ के समीप घटना हुई थी
➡अलीगढ़- खो-खो खिलाड़ी आकाश बालियान का गांव पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
➡सुल्तानपुर – सुल्तानपुर पहुंचे सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर मिल्कीपुर में पक्ष-विपक्ष दोनों एक ही जाति-राजभर दोपहर 12 तक स्थिति हो जाएगी क्लियर- ओमप्रकाश, ‘पिछले चुनाव में लोगों से हुई गलती, उसे सुधारेंगे’, एनडीए का प्रत्याशी करेगा जीत दर्ज- ओमप्रकाश, राजूदास द्वारा की गई टिप्पणी पर बोले राजभर
हम ऐसे बयान से नहीं है सहमत- ओपी राजभर, पिछड़ों के बड़े नेता रहे मुलायम- ओपी राजभर, महामानव के ऊपर टिप्पणी करना अशोभनीय-राजभर
➡बांदा- हर्ष उल्लास के साथ मनाया यूपी दिवस लाभार्थियों को बांटे गए टैबलेट दर्जनों विभागों ने लगाई प्रदर्शनी सदर विधायक, मंडलायुक्त, डीएम रही मौजूद योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का उद्देश्य बामदेव कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम का आयोजन
➡मैनपुरी- प्लॉट पर मकान बनाने के लिए मांगी 5 लाख रंगदारी, प्रधान द्वारा रंगदारी ना देने पर दबंगों ने किया फायर, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई क़ैद , दबंग प्लॉट से कारीगरों के फावड़ा भी ले गए , पीड़ित ने एसपी को दी दबंगों के ख़िलाफ़ तहरीर , एसपी सिटी ने घटना स्थल का किया निरीक्षण
आरोप सिद्ध होने पर गैंगस्टर, जिला बदर की होगी कार्रवाई-SP, शहर कोतवाली के करहल चौराहा आगरा बाईपास रोड का मामला
➡कोटद्वार- कोटद्वार में पकड़ा गया बांग्लादेशी व्यक्ति, LIU की टीम ने पकड़ा संदिग्ध बांग्लादेशी , पुलिस हिरासत में लेकर हो रही है पूछताछ , कुछ दिन पहले आया था आरोपी कोटद्वार , आरोपी के पास से संदिग्ध सामग्री मिली