अध्यात्मउत्तरप्रदेश
Trending

श्री मद भागवत कथा सुनने मात्र से महा पापी को भी मिलती है मोक्ष……

श्री मद भागवत कथा सुनने मात्र से महा पापी को भी मिलती है मोक्ष
बाबा औघड़ नाथ धाम चंदेसुआ में चल रही तृतीय श्री मद्भागवत महोत्सव में वृंदावन धाम से पधारे पंडित अभिषेक दास जी ने कहा कि जिस प्रकार से धुंधकारी जैसे महा पापी को गोकर्ण जी महाराज द्वारा भागवत कथा श्रवण कराने मात्र से मोक्ष प्राप्त हुआ सद्गति प्राप्त हुई श्री मद भागवत महामृत हैं इसकी तुलना किसी भी शास्त्र नहीं की जा सकती है यह ऐसा ग्रन्थ है जिसमें सभी पुराणों ग्रंथों का रस है यह वेद रूपी वट का पका हुआ फल है जिसके सुनने मात्र से प्राणी का कल्याण हो जाता है


इस अवसर पर यजमान रामप्यारी छोटे लाल त्रिवेदी प्रमोद त्रिवेदी अनूप पांडेय प्रधान शिव राज किशोर पंडित श्याम बिहारी पांडेय पंडित कृष्ण मुरारी मिश्र केके पांडेय देवेंद्र मिश्र धीरेश त्रिवेदी कन्हैया त्रिवेदी ललित त्रिवेदी मंगली प्रसाद सालिक राम निषाद राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी पंडित लल्लन अवस्थी सरोज त्रिवेदी राम सुंदर पांडेय कल्लू मौर्य सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button