GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : कुश्ती दंगल में लकी थापा का जलवा, दिल्ली के मोंटी और राजस्थान के शमशेर को दी करारी शिकस्त

परसपुर ( गोंडा ) : नगर पंचायत परसपुर स्थित तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज के मैदान में गुरुवार को एक भव्य अखिल भारतीय कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया जिसमें देशभर से आए नामी-गिरामी पहलवानों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव दिग्विजय सिंह एवं परसपुर विकास मंच के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह द्वारा अखाड़े की पूजा कर और फीता काटकर की गई। आयोजन समिति के संयोजक सूरज सिंह नंदौर ने बताया कि इस दंगल में भारत के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ नेपाल जैसे पड़ोसी देश के पहलवानों ने भी भाग लिया। कुश्ती दंगल में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले।

पहला मुकाबला सहारनपुर के साहिल और गोंडा के आयुष सिंह के बीच हुआ जो कड़े संघर्ष के बाद बराबरी पर छूटा। इसके बाद दर्शकों की तालियों के बीच नेपाल के लकी थापा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली के नामी पहलवान मोंटी को चारों खाने चित कर दिया। तीसरे मुकाबले में पंजाब के पटियाला से आए विक्की पहलवान ने जम्मू-कश्मीर के रिजवान गनी को हराकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। सबसे अधिक चर्चा का विषय रहा लकी थापा और राजस्थान के दमदार पहलवान शमशेर के बीच हुआ मुकाबला।

पहले राउंड में शमशेर ने लकी थापा को हराया, लेकिन दर्शकों की मांग पर दोबारा कराए गए मुकाबले में लकी थापा ने जबरदस्त वापसी करते हुए शमशेर को चित कर मैदान में धूल चटा दी। इसके अलावा पंजाब के विक्की पहलवान ने हरिद्वार के सोनू पहलवान को भी कड़े मुकाबले में शिकस्त दी। दंगल में रेफरी की भूमिका गोरखपुर के गुड्डू पहलवान ने निभाई, जबकि राजस्थान के कालू पहलवान ने कुशल कमेंट्री से दर्शकों को जोड़े रखा। दर्शक रोमांचित होकर पहलवानों के दांव-पेंच पर तालियाँ बजाते नज़र आए।

आयोजन में अंकित सिंह , ज्ञानू सिंह, आशीष सिंह , अखंड प्रताप सिंह, संदीप पांडेय, कमलेश पाठक, अजीत सिंह, अजय सिंह, अरुण तिवारी, राजन सिंह, धर्मवीर सिंह, जितेंद्र सिंह ताले पुरवा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि दिग्विजय सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक खेलों को नई ऊर्जा मिलती है और युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ती है। आयोजकों और प्रतिभागियों की मेहनत से यह दंगल पूरी तरह सफल रहा और लोगों को अद्भुत मनोरंजन भी मिला।

Related Articles

Back to top button