
राजधानी लखनऊ कोतवाली चौक के अन्तर्गत नक्खास बाजार अतिक्रमण का बना अड्डा दोपहर से लेकर रात तक भीड़ से हो जाता है चक्का जाम सड़क के बीच में ही व दोनों तरफ दो पहिया व चार पहिया वाहन को जनता व दुकानदार ने बना लिया अपनी पार्किंग का अड्डा आने जाने वाले यात्रियों को बड़ी ही मशक्कत का सामना करना पड़ता है
मौके की पुलिस अतिक्रमण व भीड़ को हटाने से डर रही है या तो अतिक्रमण व भीड़ लगाने का सहयोग कर रही है लखनऊ से कौशल कुमार की रिपोर्ट