लखनऊ अवैध खनन माफियाओं का बोल बाला सदर तहसील के बंसीगढी तथा मलिहाबाद तहसील के फतेहनगर में सरकारी वर्क आर्डर लेकर बेंच रहें हैं प्राईवेट मिट्टी |

सूत्रों द्बारा खबर वर्क आर्डर के नाम पर काकोरी के गोलाकुआं में डाली गई अवैध मिट्टी वहीं रात के अंधेरे में काकोरी, दुबग्गा,पारा में अवैध निकासी कर बेंची जा रही महंगे दामों पर मिट्टी |
नवागत लखनऊ जिलाधिकारी के आदेशों की उड़ाई जा रही है धज्जियां इस अवैध कार्यों में कुछ तहसील और जिला खनन अधिकारीयों का खनन माफियाओं को मिला अभय दान |
जबकि जिलाधिकारी लखनऊ नें गत दिनों पहले एक खनन माफिया का परमीशन कर चुके कैंसिल फिर भी आदेशों की उड़ा रहे खिल्लियां |
ग्रामीणों द्बारा अधिकारियों को सूचित करने के बाद भी नहीं रूक रहा अवैध खनन आखिर किसके आदेशों पर सरकार को किया जा रहा बदनाम लाखों रूपए का लगाया जा राजस्व को पलीता |
खनन माफिया खनन करने में मस्त तो वहीं प्रशासन बना मूकदर्शक जिला खनन अधिकारी की मिलीभगत कहें या प्रशासन की घोर लापरवाही |
नीरज मिश्रा संवाददाता लखनऊ