
➡ दिल्ली-NCR की तर्ज पर लखनऊ होगा विकसित
➡ स्टेट कैपिटल रीजन योजना पर 380 पन्नों की रिपोर्ट
➡ योजना में लखनऊ समेत छह जिलों को जोड़ा जाएगा
➡ एलडीए समीक्षा करके यूपी सरकार को भेजेगा रिपोर्ट
➡ उत्तर प्रदेश सरकार से मंजूरी के बाद होगी शुरुआत
➡ लखनऊ को आधुनिक समावेशी महानगर बनाने का लक्ष्य
➡ लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में तेज विकास की तैयारी
➡️……मेरठ
➡ स्पाइडरमैन के बाद अब मेरठ में एक और स्टंटबाज
➡ डेडीकेटिड फ्रंट कॉरीडोर पर स्टंटबाज ने की शूटिंग
➡ ट्रेन से सामने दौड़ते हुए रील्स शूट कर रहा स्टंटबाज
➡ रेलवे स्टेशन, रेलवे ट्रैक पर स्टंट और डांस की शूटिंग
➡ चलती ट्रेन की बैकड्रॉप में भी रील्स की हो रही शूटिंग
➡ शारूख डांसर के नाम से इंस्टाग्राम पर है हैंडल
➡️…..हमीरपुर
➡ तीज मेला की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट
➡ DM घनश्याम मीणा, SP दीक्षा शर्मा ने की ब्रीफिंग
➡ अधिकारी और कर्मचारियों को किया ब्रीफ
➡ मेला क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
➡ यातायात प्रबंधन को लेकर की गहनता से समीक्षा
➡ सुमेरपुर थाना कस्बे में आयोजित होना है तीजा मेला
➡️….लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “अखिलेश यादव का PDA फर्जी है। वे जो मुंगेरीलाल जैसे सपने देख रहे हैं, वह टूटने वाले हैं। PDA यानी पिछड़ा और दलित वर्ग, उत्तर प्रदेश की महिलाएं, उत्तर प्रदेश के गरीब, उत्तर प्रदेश के किसान जानते हैं कि अगर समाजवादी पार्टी आई तो उन्हें लूट लेगी… समाजवादी पार्टी का कोई राजनीतिक भविष्य नहीं है… ये क्रेडिट का विषय नहीं है। क्या सपा और भाजपा के बीच अंतरिक्ष में चुनाव होने वाला है? अगर भारत का तिरंगा अंतरिक्ष में लहरा रहा है, हमारा गगनयान उड़ान भरने वाला है, हमने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर अपना तिरंगा फहराया है, तो ये गर्व की बात है। इस तरह की बातें करना बचकाना है…”
➡️…दिल्ली: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कहा, “…ये आज जो ला रहे हैं वह कानून ऐसा है कि न खाता न बही जो भाजपा कहे वह सही। ED, CBI इनकी पालतू एजेंसियां हैं उसके जरिए ये विपक्ष के नेताओं को गिरफ्तार कराएंगे। 30 दिन तक जमानत नहीं होने देंगे, 31वें दिन उन्हें इस्तीफा देना होगा और ये कहते हैं कि प्रधानमंत्री पर भी लागू होता है, आप 11 साल में एक मंत्री बता दें जिसके खिलाफ ED, CBI ने कोई एक्शन लिया हो। आप तो वॉशिंग मशीन वाले लोग हैं।”
➡️…..कानपुर देहात
➡ सरकारी जलाशय मिर्जाताल में अवैध मिट्टी खनन
➡ 4416 घन मीटर मिट्टी का अवैध खनन किया गया
➡ जांच में अवैध खनन की पुष्टि, लेकिन कार्रवाई नहीं
➡ खनन अधिकारी अर्जुन कुमार मूकदर्शक बने बैठे रहे
➡ EO अकबरपुर आशीष कुमार की भूमिका भी संदिग्ध
➡ मत्स्य विभाग के तालाब में अवैध खनन, मिट्टी बेची
➡ नगर पंचायत अकबरपुर ने अवैध मिट्टी खनन कराया
➡ अफसर, नेताओं ने मिट्टी बेचकर अपनी जेब भर ली
➡ DM के पास जांच रिपोर्ट लेकिन अबतक कार्रवाई नहीं
➡ पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी ने कार्रवाई की मांग की
➡️…..लखनऊ: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने कहा, “मैंने जिस तरह का उत्साह देखा है, उससे मैं अभिभूत हूं, मैं कह सकता हूं कि मैं घर वापस आया हूं… जिस तरह का प्यार और समर्थन लोग दिखा रहे हैं, उससे मैं बहुत खुश हूं… हमारे नेता जो इस समय देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, उन्होंने हमें बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है, अंतरिक्ष में बहुत बड़े लक्ष्य तय किए हैं… इन सपनों को साकार करना हमारी जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से बात करने के बाद, मुझे समझ आया कि इन मिशनों को हासिल करने के लिए पूरा समर्थन है… यह एक बहुत ही रोमांचक यात्रा है, मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे यह अवसर मिला। पहली बार किसी भारतीय ने अंतरिक्ष स्टेशन पर अपने देश का झंडा फहराया है, मुझे जो सम्मान मिला है, उसके लिए मैं आभारी हूं…”
➡️….भुवनेश्वर (ओडिशा): केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने पूर्वी क्षेत्र के मंत्रिस्तरीय सम्मेलन पर कहा, “मैं पूर्वी क्षेत्र के मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में भाग लेकर बहुत खुश हूँ। झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, बिहार और अंडमान निकोबार इन सभी राज्यों को सिविल एविएशन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बुलाया है। मैं ओडिशा की राज्य सरकार और विशेष रूप से मुख्यमंत्री को पूर्वी क्षेत्र के मंत्रिस्तरीय सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ।”