उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर अब तक के मुख्य समाचार

25.05.2023
➡️लखनऊ- कैलाशपुरी मंदिर परिसर में महिला की मौत का मामला,m महिला मुर्छना उर्फ सपना पाठक की हत्या का खुलासा, सोते समय डंडे से सिर पर वार कर की गई थी हत्या, मंदिर के अंदर गौशाले में शव को गया था दफनाया,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का हुआ खुलासा, पुलिस ने महंत समेत 4 लोगों को किया गिरफ्तार, मृतक का मोबाइल फोन और आला कत्ल डंडा भी बरामद, महानगर पुलिस ने महिला की हत्या का किया खुलासा.

➡️लखनऊ- मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी मामले से जुड़ी खबर, अवैध असलहे लाने में अब्बास पर अनुपूरक आरोप पत्र, दिल्ली पुलिस,कस्टम के मूल दस्तावेज कोर्ट को सौंपे, राइफल एसोसिएशन के मूल दस्तावेज कोर्ट को सौंपे, गैरकानूनी तरीके से शस्त्र लाइसेंस हासिल करने का मामला,विदेशी असलहे खरीदने के मामले में अनुपूरक आरोप पत्र दाखिल.

➡️लखनऊ- आबकारी विभाग के तकनीकी अधिकारी की जांच शुरू, आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच शुरू हुई,लोकायुक्त संगठन ने नोटिस जारी कर मांगा ब्यौरा,अधिकारी की सभी चल अचल संपत्तियों का ब्यौरा,आबकारी विभाग के तकनीकी अधिकारी हैं सभाजीत वर्मा , आय से अधिक संपत्ति की शिकायत की जांच शुरू हुई.

➡️लखनऊ- इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां ,कल महापौर सहित 110 पार्षद लेंगे शपथ,रोशन जैकब महापौर और पार्षदों को शपथ दिलाएंगी,इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा शपथ ग्रहण समारोह , दूसरी बार राजधानी लखनऊ में महिला महापौर लेंगी शपथ.

➡️लखनऊ- राजधानी में भीषण गर्मी पर लगा ब्रेक,लखनऊ में बारिश से मौसम हुआ सुहाना,लखनऊ वासियों को मिली गर्मी से राहत , तेज धूप और तपन के बाद बारिश से मिली राहत, बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने किया था जारी,लखनऊ समेत कई जिलों में बूंदाबांदी, यूपी में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है, मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया , अगले 3 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

➡️लखनऊ- योगी सरकार के कई मंत्रियों पर भाजपा लगा सकती दांव, कई मंत्रियों को लोकसभा चुनाव में उतारा जाएगा , भाजपा ने लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन शुरू किया , मंत्री जितिन प्रसाद, राकेश सचान सहित अन्य मंत्रियों के नाम चर्चा में,जीतने के लिए जिताऊ प्रत्याशियों को उतारा जाएगा, कुछ मौजूदा सांसदों के टिकट काटे भी जाएंगे.

➡️लखनऊ- ईडी ने संजय शेरपुरिया को किया गिरफ्तार , दो दिनों तक पूछताछ करने के बाद की गिरफ्तारी ,जांच में सहयोग न करने का है आरोप,ईडी जल्द शेरपुरिया को ले सकती है रिमांड पर , ईडी अब कस्टडी रिमांड पर लेकर करेगी पूछताछ , शेरपुरिया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग, टैक्स चोरी का आरोप.

➡️फर्रुखाबाद – दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त हुई भिड़ंत, 1 बाइक सवार की हुई मौत, एक गंभीर रूप से घायल,सूचना पर मृतक बाइक सवार के परिजन CHC पहुंचे, सीएचसी पहुंचकर मृतक के परिजनों ने काटा हंगामा ,घायल बाइक सवार पर मृतक के परिजनों ने लगाया आरोप,परिजन घायल युवक को सौंपने की कर रहे थे मांग ,बवाल के चलते भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा, थाना कमालगंज क्षेत्र के लैंन गांव का मामला.

➡️बदायूं- मेंथा व्यापारी की हत्या के मामले में FIR हुई दर्ज, 7 करोड़ से अधिक का लोगों पर था उधार- परिजन,इसलिए कराई गई मेंथा व्यापारी की हत्या- परिजन, इंदिरा चौक स्थित कोठी में मिली थी गोली लगी लाश, बरेली समेत बदायूं के व्यापारियों पर उधारी का जिक्र था डायरी में , थाना सिविल लाइंस इलाके के इंदिरा चौक का मामला.

➡️चित्रकूट- चित्रकूट में देह व्यापार का हुआ भंडाफोड़,होटल राम दरबार में पुलिस ने की कार्रवाई,पश्चिम बंगाल की 2 युवतियां को किया गिरफ्तार,पुलिस ने होटल मालिक, मैनेजर पर केस किया दर्ज ,मैनेजर हिरासत में मालिक की तलाश में जुटी पुलिस, सतना जिले अंतर्गत चित्रकूट मध्यप्रदेश क्षेत्र का मामला.

➡️ग़ाज़ियाबाद- मोबाइल कारोबारी की गोली मारकर हत्या का मामला, पुलिस कमिश्नर 2 दिन बाद भी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे,गंभीर अपराधों में भी कमिश्नर नहीं जाते मौके पर, हत्याकांड के विरोध में व्यापारियों ने बाजार किया था बंद, CCTV में घटना कैद होने के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई, प्रॉपर्टी के पैसे के विवाद में चौकी इंचार्ज ने करवाया था फैसला.

➡️हापुड़- अधिवक्ता, परिवार के साथ मारपीट करने का मामला, पुलिस ने 41 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया, आरोपियों ने वकील के घर में घुसकर की थी मारपीट,पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी, थाना धौलाना के गांव ककराना का मामला.

➡️उन्नाव- नशेड़ी बेटे ने मां, भाई, पत्नी को चाकू मार किया घायल,पत्नी की हालत गंभीर सीएचसी से अस्पताल रेफर, बीती देर खाना खाने को लेकर हुआ था विवाद,कई जगह चाकू लगने से पत्नी की हालत गंभीर,नशेड़ी पति घटना को अंजाम देकर मौके से फरार, बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के एकडला गांव का मामला.

➡️हापुड़ – वृद्धा पेंशन की सत्यापन में हुआ खुलासा, 1453 संदिग्ध पाना चाहते थे वृद्धा पेंशन,गुपचुप तरीके से पेंशन का लेना चाहते लाभ, 1 साल बाद भी आधार कार्ड का नहीं हुआ सत्यापन , सत्यापन ना होने पर संदिग्ध की श्रेणी में डालकर पेंशन रोकी , विभागीय जांच में 860 वृद्ध मिले मृतक.

➡️प्रयागराज- माफिया अतीक की बहन आयशा नूरी से जुड़ी बड़ी ख़बर, आयशा नूरी की सरेंडर एप्लिकेशन पर आज सुनवाई होगी , सीजेएम कोर्ट में आयशा नूरी की होगी आज सुनवाई , पुलिस ने आख्या रिपोर्ट सीजेएम कोर्ट में पेश की है, पुलिस ने आयशा को हत्याकांड का साजिशकर्ता माना है.

➡️बदायूं – पीएम आवास सत्यापन सूची में रिश्वत लेकर हुआ फेरबदल,पीएम आवास सत्यापन में अपात्र व्यक्ति को बनाया लाभार्थी,सत्यापन कमेटी ने अपात्र करने के बावजूद बनाया लाभार्थी, अपात्र घोषित होने के बावजूद दिया गया योजना का लाभ, विकास क्षेत्र कादरचौक के गांव कादरचौक का है मामला.

➡️बदायूं-नोट जमा करने गए किसान के रुपए निकले नकली,बैंक में 2000 के नोट जमा करने गए था किसान ,किसान को सरसों के कोल्हू मालिक ने दिए थे नकली नोट, कोल्हू मालिक ने 2000 के 5 नोट दिए थे नकली, पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस से की शिकायत,किसान ने हल्का पर तैनात सिपाही पर लगाया आरोप, 2000 के 5 नोट और प्रार्थना पत्र लेकर भगाया, बदायूं के वजीरगंज थाना के पलई गांव का मामला.

➡️आगरा- 16 वर्षीय किशोरी हुई घर से लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका, पीड़ित परिवार ने थाने में दी तहरीर,पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, थाना ट्रांस यमुना कॉलोनी का मामला.

➡️प्रयागराज- अफजाल अंसारी की अपील पर HC में आज सुनवाई, मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट आज करेगा सुनवाई,अफजाल अंसारी की अपील पर कल सुनवाई टली थ,सरकारी वकील के न होने पर कल टली थी सुनवाई, सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की है दाखिल.

➡️प्रयागराज- उमेश पाल और 2 गनर की हत्या के 3 महीने पूरे,पुलिस की जांच पड़ताल 3 महीने बाद भी अधूरी है,m गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ नहीं दाखिल हुई चार्जशीट, नियमानुसार 90 दिन में चार्जशीट दाखिल करना होता है, गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करना होता है, साजिश में शामिल सदाकत की 27 फरवरी को हुई थी गिरफ्तारी, अतीक के नौकर राकेश लाला समेत 5 की हुई थी गिरफ्तारी, अभी तक किसी भी आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल नहीं.

➡️गोरखपुर- रेलवे कर्मचारी की हत्या से हड़कंप,घर के अंदर गला रेतकर की गई हत्या,प्रेम प्रसंग में रेलवे कर्मचारी की हत्या की चर्चा, 6 माह पूर्व मृतक ने प्रेम विवाह किया था,सूचना पर पहुंचे SP और CO कोतवाली,पूछताछ के लिए कई लोग हिरासत में, गोरखनाथ के दिग्विजय नगर का मामला.

ग़ाज़ियाबाद- सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़ा आया सामने, शादीशुदा जोड़ों ने योजना का लिया लाभ,75 हजार की अनुदान राशि के लिए दी झूठी जानकारी, श्रम विभाग में 6 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR,

➡️बागपत- खेकड़ा के युवक ने दिल्ली के लगाई फांसी, घरेलू विवाद में की युवक ने आत्महत्या,फांसी लगाकर की युवक ने आत्महत्या,पति-पत्नी के बीच चल रहा था विवाद,दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में करता था नौकरी, खेकड़ा कोतवाली का रहने वाला था युवक.

➡️बांदा- युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पत्नी से अनबन के चलते की आत्महत्या, अतर्रा कोतवाली के सुलक थोक अतर्रा का मामला.

➡️बरेली- खेल खेल में गाड़ी में बंद हुई मासूम, हुई मौत,खेलते हुए मासूम ने खुद को गाड़ी में किया था बंद, बिशारतगंज थाना के बलेई भगवंतपुर गांव की घटना.

➡️बागपत- मिड डे मील में लाखों का घोटाला,बच्चों के निवाले में 7 लाख का घौटाला, कोरोना काल में किया गया बड़ा घोटाला,कोरोना काल में इंटर कॉलेज को भेजा था पैसा,प्रधानाचार्य कौशिक पर गबन करने का आरोप, सर्वोदय इंटर कॉलेज बावली का मामला.

➡️सम्भल – ससुराल से परेशान गर्भवती नवविवाहिता ने लगाई फांसी, ससुराल पर दहेज को लेकर परेशान करने का आरोप,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पुलिस ने सास, ससुर और पति को लिया हिरासत में, थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव आटा का मामला.

➡️आगरा – एफएसडीए का नरवानिया कैटरर्स पर छापा,एक्सपायर्ड फ्लेवर्ड मिल्क की 200 बोतल मिली, एफएसडीए की टीम ने 200 बोतल कराई नष्ट, आइसक्रीम फ्लेवर्ड मिल्क, फैट स्प्रेड का लिया सैंपल, जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए सैंपल, एफएसडीए का लगातार चलेगा अभियान.

➡️लखीमपुर– दुधवा में एक साथ दिखे तीन भालू,एकसाथ तीनो भालू आपस में खेलते दिखे,पर्यटक ने कैमरे में कैद की तस्वीरे, दुधवा के सोनारीपुर गेस्ट हाउस के पास दिखे भालू.

➡️बुलंदशहर – SBI गुलावठी में दिनदहाड़े बदमाशों ने की सेंधमारी, कैश केबिन में घुसे बदमाशों ने उड़ाए 2.95 लाख,वारदात CCTV कैमरे में कैद, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट, पेट्रोल पंप मैनेजर कैश जमा करने गया था बैक, बैंक के कैश कैबिन में रखी थी लाखों की नगदी.

➡️पीलीभीत- हाईवे के चौड़ीकरण को लेकर व्यापारी धरने पर बैठे, DM को सैकड़ों व्यापारियों ने पहुंचकर सौंपा था ज्ञापन, समस्या का समाधान न होने पर लामबंद हुए व्यापारी, हाईवे किनारे अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे व्यापारी, कस्बे में हाईवे चौड़ीकरण न करने की व्यापारियों की मांग, बरखेड़ा के ब्लाक चौराहा पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू.

➡️बागपत- दबंगों ने दुकानदार पर किया हमला, लात घुसे और बेल्ट से किया हमला, कार में साइड लगने पर हुआ था विवाद, पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग, बागपत कोतवाली के कस्बे का मामला.

➡️बुलंदशहर- नलकूप पर सो रहे बुजुर्ग किसान की हत्या,मारपीट के बाद गला दबाकर की गई हत्या,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, औरंगाबाद क्षेत्र के गांव सुरजावली का मामला

➡️बागपत- फुफेरे भाई के साथ युवती हुई फरार,परिजनों ने दूसरी जगह शादी की थी तय,रिश्ता होने से नाराज युवती हुई फरार, युवती ने माता-पिता से जताया जान का खतरा, दोघट थाना क्षेत्र के गांव का पूरा मामला.

➡️नोएडा- सेक्टर 44 में युवक का शव पेड़ से लटका मिला, थाना सेक्टर 39 पुलिस, DCP हरिश्चन्द्र मौके पर मौजूद, शव मिलने की जानकारी पर स्थानीय लोगों की भीड़ लगी.

➡️बरेली- जंक्शन पर सिपाही कामिल की बेल्ट से पिटाई, पत्नी और 3 भाईयों ने जम कर की पिटाई,सिपाही ने भाग कर बचाई अपनी जान,बिथरी चैनपुर थाने में तैनात है कामिल , पत्नी व उसके भाइयों पर कोतवाली में FIR दर्ज.

➡️चमोली – केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले भूपाल राम टम्टा , 6 मोटर सड़कों की कायाकल्प करने की मांग की, पिंडर घाटी एवं घाट विकासखंड की 6 मोटर सड़कें हैं, नितिन गडकरी से सड़कों की कायाकल्प करने की मांग की.

➡️कोटद्वार- हरीश रावत-हरक सिंह रावत पर बीजेपी ने ली चुटकी, भाजपा नेता रमेश पोखरियाल निशंक ने भी चुटकी ली, हमने हरिद्वार को खूबसूरत बनाया है- निशंक,’इसीलिए सभी की नजर इस लोकसभा सीट पर लगी है’, ‘सभी का स्वागत करतें हैँ कि हरिद्वार आए और चुनाव लड़े’.

➡️हरिद्वार- हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में सड़क हादसा,डंपर ने 3 बाइक सवारों को कुचल दिया,हादसे में तीनों लोगों की दर्दनाक मौत,आक्रोशित भीड़ ने हंगामा कर पत्थरबाजी की, लक्सर स्थित टायर फैक्ट्री के पास की घटना.

➡️हरिद्वार- गंगा में स्नान करने गए 3 श्रद्धालुओं की मौत,अलग अलग राज्य से आए 3 श्रद्धालु गंगा में डूबे, डैंजर जोन में जाने से 3 लोगों की डूबने से मौत, हरकी पौड़ी समेत अन्य गंगा घाटों का मामला.

Related Articles

Back to top button