गोंडा : धूमधाम से निकला लक्ष्मी-गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस, सरयू तट पर हुआ विसर्जन



परसपुर ( गोंडा ) : कस्बा परसपुर में पांच दिवसीय श्रीगणेश लक्ष्मी पूजा महोत्सव के समापन पर रविवार की शाम शंकर मंदिर धर्मशाला, आंटा और मुरावन टोला से माता लक्ष्मी, भगवान गणेश एवं मां सरस्वती की प्रतिमाओं का भव्य विसर्जन जुलूस बड़ी धूमधाम से निकाला गया। यह शोभायात्रा परंपरागत मार्गों से होती हुई भौरीगंज के सरयू तट तक पहुंची, जहां देर रात विधि-विधान के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। जुलूस में श्रद्धालु गाजे-बाजे, डीजे की धार्मिक धुनों और जयकारों के साथ बड़ी संख्या में शामिल हुए।महिलाएं और युवा भजन-कीर्तन में शामिल होकर माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की आराधना करते रहे। श्रद्धालु गुलाल-अबीर उड़ाते हुए “जय मां लक्ष्मी” और “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारे लगाते आगे बढ़ते रहे। सरयू तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरा क्षेत्र भक्ति एवं उल्लास से सराबोर हो गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही और पूरे आयोजन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया।



विसर्जन से पूर्व मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। थानाध्यक्ष परसपुर अनुज त्रिपाठी ने बताया कि विसर्जन जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस लाइन, कोतवाली करनैलगंज, थाना कटरा बाजार, थाना कौड़िया एवं परसपुर थानों की संयुक्त टीम मुस्तैदी से तैनात रही ।

