GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : नैनो डीएपी एवं नैनो यूरिया तरल पर आधारित किसान सभा का किया गया आयोजन

गोंडा : झंझरी ब्लॉक के केशवपुर पहडवा में बुधवार को इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर्स कॉपरेटिव लिमिटेड के तत्वाधान में नैनो डीएपी एवं नैनो यूरिया तरल पर आधारित किसान सभा का आयोजन किया गया । मुख्य क्षेत्र प्रबंधक इफको डॉ डीके सिंह ने उपस्थित किसानों को नैनो डीएपी तरल एवं यूरिया तरल,सागरिका,एनपीके,एनपीएस आदि के उपयोग व लाभ के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नैनो एक स्वदेशी उत्पाद है ।उन्होंने कहा कि नैनो यूरिया का 2-4एमएल प्रति लीटर पानी के घोल के साथ खड़ी फसल पर छिड़काव करना चाहिए ।

अनाज,दाल,सब्जियां आदि सब पर नैनो यूरिया का छिड़काव किया जा सकता है उन्होंने कहा कि बोरी की खाद सिर्फ 30 से 35 फीसदी ही पौधों को मिल पाती है जबकि नैनो यूरिया के छिड़काव से 80 से 85 फीसदी तक पौधों को मिल जाती है। नैनो यूरिया एक कम लागत प्रभावी उत्पाद है और खेत मे इसकी कम मात्रा डालने पर ही फसलों को नाइट्रोजन प्राप्त हो जाती है।

उन्होंने कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की।इस अवसर पर गन्ना विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह,ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक सुनील कुमार शुक्ला,गन्ना पर्यवेक्षक रोशनी साहू,फील्ड डेमोस्ट्रेटर धर्मेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button