उत्तरप्रदेश
Trending
यूपी का खुर्जा शहर दुनिया के नक्शे पर तेज़ी से चमकते सितारे के रूप में उभरा है। दुनिया में जहाज़ बनाने की सबसे बड़ी कम्पनियों में से एक बोइंग एअरप्लेन ने खुर्जा जैसे छोटे से शहर में अपना वेयर हाउस बनाया है।बड़ी बात ये है कि दुनिया में बोइंग के 8 वेयर हाउस सेंटर हैं जिनमें खुर्जा भी शामिल है।

खुर्जा दिल्ली के नज़दीक होने के साथ ही जेवर एअरपोर्ट से भी नज़दीक है।इसकी स्ट्रेटेजिक लोकेशन को देखते हुए बताया बोइंग ने खुर्जा को चुना।नरेन्द्र मोदी जी ऐसी विकास की चीजों से मन खुश होता है क्योंकि इससे वहाँ आसपास के लोगों को रोज़गार भी मिलेगा।