गोंडा : राष्ट्रीय मंच पर चमका करनाल का सितारा, परसपुर निवासी मोनू चौरसिया को रक्तदान के क्षेत्र में मिला विशेष सम्मान


परसपुर ( गोंडा ) : नगर पंचायत परसपुर निवासी और लाइफ लाइन ब्लड सेवा समिति के अध्यक्ष मोनू चौरसिया को रक्तदान जैसे जीवन रक्षक कार्य में निरंतर और समर्पित योगदान के लिए NIFA (नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स) द्वारा आयोजित भव्य गोल्डन मोमेंट्स कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें ITC के चेयरमैन श्री वीरेंद्र चौहान एवं NIFA के चेयरमैन श्री प्रतिपाल सिंह पन्नू के कर-कमलों द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम में देशभर से आए समाजसेवियों, कलाकारों और सामाजिक संगठनों की उपस्थिति रही, जिन्होंने मोनू चौरसिया की सेवाओं की सराहना बड़े आदर और प्रशंसा के साथ की। मोनू चौरसिया ने पिछले कई वर्षों में रक्तदान को जनआंदोलन बनाने की दिशा में निरंतर कार्य किए हैं, जिनमें समय पर जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध कराना और युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करना शामिल है।


अब तक उनकी टीम द्वारा हजारों यूनिट रक्त दान कर सैकड़ों लोगों की जान बचाई जा चुकी है। सम्मान प्राप्त करते हुए मोनू चौरसिया ने कहा, “यह सम्मान मेरा व्यक्तिगत नहीं, बल्कि उन सभी रक्तदाताओं का है जो हर बार एक अनजान की जान बचाने के लिए आगे आते हैं। मैं इस मंच से सभी युवाओं से अपील करता हूं कि वे इस पुनीत कार्य में भागीदार बनें, क्योंकि एक यूनिट रक्त किसी की पूरी जिंदगी बदल सकता है।”


कार्यक्रम में मौजूद विशिष्ट अतिथियों ने कहा कि ऐसे समर्पित कार्यकर्ताओं की सराहना और पहचान समाज में सेवा भावना को मजबूत करती है और युवाओं को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करती है। करनाल में आयोजित इस कार्यक्रम में मोनू चौरसिया को मिला यह सम्मान न केवल हरियाणा बल्कि उत्तर प्रदेश के परसपुर क्षेत्र के लिए भी गर्व का विषय है। यह साबित करता है कि अगर जज़्बा नेक हो और नीयत सेवा की हो, तो कोई भी व्यक्ति समाज में बदलाव ला सकता है और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकता है।