शेखर न्यूज़ जनार्दन पांडे अयोध्या संवाददाता द्वारा
श्रीमद्भागवत कथा के जनजागरण हेतु निकाली गई कलश यात्रा ।
अमानीगंज।
क्षेत्र के पूरे लुटई शुक्ल मजरे घटौली गाँव में आज से आयोजित होने वाली सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के लिए शनिवार को मंगल कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा को समीपवर्ती गांवों तथा देवस्थानों पर गाजे-बाजे के साथ निकालकर जन जागरण किया गया। कलश यात्रा की अगुवाई कथावाचक पं० आनंदाचार्य ने की।
कलश यात्रा अमरगंज बाजार होते हुए आस्तिक मंदिर पहुंची जहां पर जन्मेजय कुंड से जल भरा गया। मंगल कलश सिर पर धारण किए हुए महिलाएं मंगलगीत गाते हुए चल रही थीं। जगह-जगह कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। व्यासपीठ पहुंचने पर कलश का विधि विधान से पूजन किया गया। कथा व्यास आनंदाचार्य व यजमान ने कथा श्रवण के लिए क्षेत्रवासियों से कथा में पहुंचने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर मुख्य यजमान ओंकार नाथ पाण्डेय, शेषमती एवं भवानी फेर मिश्र, प्रमोद पांडे, हनुमंत लाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।