गोण्डा : महाकवि तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय परसपुर में कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने प्रतिभावान बच्चों , युवाओं व नागरिकों को किया सम्मानित






परसपुर गोंडा : परसपुर नगर के महाकवि तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया बतौर मुख्य अतिथि कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पहुंचकर मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प माला अर्पित किया और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कॉलेज की नंदनी , माया , काजल , अंशिका ने सरस्वती वंदना एवं आकांक्षा सिंह , विन्नी सोनी , जयंती पाठक , कोमल सोनी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। बीए प्रथम की आयुषी सिंह तथा शिवम मिश्रा, आशुतोष मिश्र , सोनी वर्मा , आनंद सोनी , नंदिनी , अंशिका पांडेय , सत्यम सिंह ने पर्यावरण संरक्षण पर आधारित एक नाट्य मंचन एवं अंजली गुप्ता ने लोक गीत में प्रतिभाग किया ।




इस दौरान विकासखंड परसपुर क्षेत्र के चौबीस मान्यता प्राप्त विद्यालय के लगभग 2000 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया । आयोजन में कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह , विधान परिषद सदस्य मंजू सिंह , भाजपा जिला मंत्री संदीप सिंह एवं अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने बच्चों को संबोधित किया । जिसमे अधिक से अधिक हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट कॉलेज के मेधावी छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों को शील व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। क्षेत्र के वयोवृत्ति , सेवानिवृति फौजी , प्रगतिशील किसान , कवि साहित्यकार , ग्राम प्रधान व जनप्रतिनिधि , समाजसेवी , पीएचसी के चिकित्सक , आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं स्वयं सहायता समूह के संचालक समेत सैकड़ों की संख्या में युवाओं , विद्यार्थियों नागरिकों को सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने फूल माला पहनाकर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।




इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ बीना सिंह मुख्य नियंता सुश्री सीमा तिवारी , डॉ ओ पी सिंह , डॉ दया शंकर मिश्रा , डॉ अरुण सिंह , श्रेयसी सिंह ठाकुर ने आए हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया । उक्त अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।