उत्तरप्रदेश

गोंडा में दुखहरण नाथ मंदिर पर हुआ जलाभिषेक:उमड़ पड़ा जनसैलाब, यहां साधु के भेष में स्थापित हैं भगवान शिव

गोंडा मुख्यालय पर नगर कोतवाली के पास स्थित पौराणिक दुखहरण नाथ मंदिर को अलग से आज मनमोहक सजाया गया है यहां विशेष व्यवस्था के तहत लंबी लंबी लाइन लगाकर लोगों से जलाभिषेक कराया जा रहा है । क्योंकि मंदिर मुख्य सड़क पर है जिसके कारण चार पहिया वाहनों और दोपहिया वाहनों को बड़गांव पुलिस चौकी और महिला अस्पताल चौराहे के पास रोक दिया गया है ।जिसके कारण मंदिर के सामने वाहनों का व्यवधान नहीं हुआ इसके बावजूद लाखों की संख्या में लोग यहां एकत्रित हुए और जलाभिषेक कर रहे है ,

कजरी तीज के उपलक्ष में बाबा दुखहरण नाथ जी एवं पृथ्वी नाथ बाबा के मंदिरों में दूरदराज से लोग शांतिपूर्ण जलाभिषेक कर रहे हैं साथ ही अपनी मनोकामना पूर्ण होने की कामना कर रहे हैं बताया गया कि दोनों मंदिरों में लगभग दस लाख लोग जलाभिषेक कर रहे हैं प्रशासन की मंशा के अनुसार बड़ी धूमधाम से दोनों मंदिरों में शांतिपूर्वक जलाभिषेक हो रहा है कहीं भी किसी प्रकार का श्रद्धालुओं को असुविधा नहीं हो रही है। मंदिरों में प्रशासन की चुस्ती फुर्ती देखी जा रही है !

Related Articles

Back to top button