गोंडा: क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में जय हिन्द स्पोर्ट क्रिकेट क्लब चकसनिया ने कटैला को 15 रनों से हराकर दर्ज की जीत

परसपुर ( गोण्डा ) : परसपुर ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत प्योली में कलहंस क्रिकेट क्लब के द्वारा कराए जा रहे क्रिकेट टूनामेंट के फाइनल मैच में जय हिंद स्पोर्ट क्रिकेट क्लब चकसनिया ने कटैला को 15 रनों से हराकर जीत दर्ज की,टास जीत कर कटैला ने पहले गेंदबाजी चुनी ,जय हिंद क्रिकेट क्लब चकसनिया ने निर्धारित सोलह ओवर्स में नीरज तिवारी के 22 व विवेक शुक्ला के 16 रनों की बदौलत 72 रन बनाए ,जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कटैला की टीम 11.1 ओवर में महज 57 रन ही बना पाई ,चकसनिया की तरफ से नवनीत तिवारी ने काफी किफायती गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में महज आठ रन देकर पांच विकेट लिया,हार्दिक ने दो व राहुल पांडेय ने एक विकेट लिया,नवनीत तिवारी प्लेयर ऑफ द मैच व राहुल पांडेय बने मैन ऑफ थे सीरीज।इस अवसर पर कलहंस क्रिकेट क्लब प्योली के अध्यक्ष फौजी सौरभ सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को इनाम वितरित किया,इस अवसर पर शैलेन्द्र गुप्ता,अरबिंद पाठक ,अजीत सिंह,,रमन सिंह,पप्पू सिंह,बब्बू सिंह,मंटू सिंह,मुकेश सिंह,दीपक सिंह,विनय सिंह,तनिष्क सिंह,बैजनाथ पांडेय,अतुल सिंह,भूपेश सिंह,गणेश सिंह,पूजन सिंह , अवशेष गुप्ता , अर्जुन सिंह , हर्ष सिंह , राजन सिंह , आदर्श सिंह , अखंड सिंह , रामबाबू पाठक समेत सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी दर्शक मौजूद रहे।