GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : रक्त देकर जीवन बचाना ही सच्ची देशभक्ति है” – महाकवि तुलसीदास पीजी कॉलेज में विश्व रक्तदाता दिवस पर एनसीसी कैडेटों ने लिया संकल्प

परसपुर (गोंडा)। महाकवि तुलसीदास पीजी कॉलेज परसपुर में विश्व रक्तदाता दिवस शनिवार को उत्साह, सेवा और संकल्प के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने आजीवन रक्तदान का संकल्प लेते हुए यह संदेश दिया कि ज़रूरतमंद की जान बचाना ही सबसे बड़ा मानवीय धर्म है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे लेफ्टिनेंट डॉ. हरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि रक्तदान केवल एक क्रिया नहीं, बल्कि जीवन देने का साहसिक कार्य है, जो मानवीय संवेदना और नागरिक कर्तव्य दोनों को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि एक रक्तदाता का योगदान असंख्य धड़कनों को जीवन दे सकता है और यही सच्ची देशभक्ति का प्रतीक है। इस अवसर पर कैडेट रोहित तिवारी, अंकुल विश्वकर्मा, विवेक कुमार, पुष्कर, अतुल्य कांत, इंदल, नर्सिंग, अमरदीप, सजीब, संध्या, सौम्या सोनी, काजल और अंतिम दूबे ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे नियमित रक्तदान करेंगे और समाज में रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

उन्होंने कहा कि यदि हमारी नसों में दौड़ता रक्त किसी की जान बचा सके, तो यही हमारे जीवन का सबसे गौरवपूर्ण कार्य होगा। इस प्रेरणात्मक आयोजन में कॉलेज की प्राचार्या डॉ. बीना सिंह सहित डॉ. सीमा तिवारी, डॉ. श्रेयशी सिंह, डॉ. शिवप्रकाश सिंह, डॉ. अरुण सिंह, डॉ. दयाशंकर मिश्रा, डॉ. राजीव शुक्ल, सतीश सिंह, उमाशंकर सिंह, मुरलीधर मिश्रा , ओम नारायण सिंह, नरेंद्र पांडेय समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम को सेवा और समर्पण का प्रतीक बताते हुए इसकी सराहना की।

Related Articles

Back to top button