
मेरा सौभाग्य है कि RSS जैसे पवित्र संगठन का मैं स्वयंसेवक रहा हूं।
RSS ने मुझे जीवन का उद्देश्य दिया, RSS ने मुझे जीवन के संस्कार दिए।
RSS ने 100 साल में चकाचौंध की दुनिया से दूर रहकर एक साधक की तरह, समर्पित भाव से देश के लिए काम किया है।
आपका हर चीज देश के काम आए, ये RSS सिखाता है।
देश ही सबकुछ है और जनसेवा ही प्रभुसेवा है, ये RSS सिखाता है।
सेवा भारती पूरे देश में सवा लाख सेवा प्रकल्प चलाती है, वो भी बिना किसी सरकारी मदद के, ये आसान काम नहीं है।
वनवासी कल्याण आश्रम जंगलों में 70 हजार एकल विद्यालय चला रहा है, ये आसान काम नहीं है।
विद्या भारती स्कूल के माध्यम से करोड़ों बच्चों का भविष्य RSS ने बदला।
: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी