उत्तरप्रदेश
Trending
ईरान ने फिर किया इज़रायल पर मिसाइल हमला,पूरे इज़रायल में मिसाइल अलर्ट और सायरन•••• 24.06.2025

तेहरान-यरुशलम•••24 जून 2025•••सुबह 7:50 बजे
ईरानी मिसाइलों ने एक बार फिर इज़रायल को निशाना बनाया है!
एएफपी न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इज़रायली सेना ने पुष्टि की है कि ईरान से कुछ देर पहले मिसाइलें दागी गईं!
उत्तरी और दक्षिणी इज़रायल में मिसाइल अलर्ट जारी किया गया है!
उत्तरी इज़रायल में सायरन सक्रिय कर दिए गए हैं!
इज़रायल ने मिसाइल लॉन्च की पहचान ईरान से होने की पुष्टि की है!
यह हमला ऐसे समय पर हुआ है जब एक तरफ सीज़फायर की संभावनाएं जताई जा रही थीं, वहीं दूसरी तरफ तेहरान से हमले की चेतावनी भी जारी थी!
यह स्पष्ट संकेत है कि क्षेत्र में युद्धविराम पूरी तरह प्रभावी नहीं हुआ है या यह आखिरी जवाबी हमला हो सकता है!
इज़रायल की एयर डिफेंस यूनिट्स हाई अलर्ट पर!
पूरे मिडल ईस्ट में तनाव बना हुआ है!
बातचीत या बदले की कार्रवाई?