GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : शांति फाउंडेशन के समारोह में इंटरनेशनल जादूगर मिस्टर इंडिया हुए सम्मानित

परसपुर ( गोंडा ) : गोण्डा के अशोकपुर टिकिया वजीरगंज स्थित शांति फाउंडेशन द्वारा शांति फाउंडेशन इंडिया की राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी देवी की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय कलाकार दिवस के अवसर पर एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कला और संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु ग्राम हरदिहा सीर पुरवा निवासी इंटरनेशनल जादूगर मिस्टर इंडिया उर्फ रऊफ खान को “इंटरनेशनल आर्टिस्ट अवॉर्ड 2025” से सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लुंबिनी (नेपाल) से पधारे उमेश कुमार यादव उपस्थित रहे, जिन्होंने सम्मान प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान संस्था की अध्यक्ष पिंकी देवी ने कहा कि शांति फाउंडेशन पूरे भारत में कला, संस्कृति और समाजसेवा के क्षेत्र में कार्यरत है, और ऐसे आयोजनों से कलाकारों को नई ऊर्जा व प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर सम्मानित हुए इंटरनेशनल जादूगर मिस्टर इंडिया ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है तथा वे आगे भी भारतीय कला और संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाने का प्रयास जारी रखेंगे। कार्यक्रम के समापन पर संस्था की ओर से सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Back to top button