उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

पाकिस्तान में 9 आतंकी कैंप भारतीय सेना ने ध्वस्त किए !!

दिल्ली।
पाकिस्तान में 9 आतंकी कैंप भारतीय सेना ने ध्वस्त किए !!

1- मरकज सुब्हान अल्लाह, बहावलपुर : ये जैश ए मोहम्मद का हेडक्वार्टर था। शीर्ष आतंकी यहां आते थे।

2- सरजल कैंप, सियालकोट : अंतरराष्ट्रीय सीमा से सिर्फ 6 किलोमीटर दूर है। मार्च 2025 में कश्मीर के चार जवानों की हत्या करने वाले आतंकवादी यहीं ट्रेंड हुए थे।

3- महमूना जोया कैंप, सियालकोट : हिजबुल का ये कैंप कठुआ में एक्टिव था। पठानकोट एयरबेस पर इसी कैंप से हमला किया गया था।

4- मरकज तैयबा कैंप, कोटली : मुंबई आतंकी हमले के आतंकी यहीं ट्रेंड हुए थे। अजमल कसाब, डेविड हेडली भी।

5- सवाई नाला, मुजफ्फराबाद : पहलगाम, सोनमर्ग, गुलमर्ग हमले के आतंकियों ने यहीं ट्रेनिंग ली। पुंछ में 2023 में श्रद्धालुओं पर हुए हमले के आतंकी यहीं ट्रेंड हुए थे।

6- मरकज अहले हदीस, बरनाला
7- मरकज अब्बास, कोटली
8- मस्कर राहिल शाहिद, कोटली
9- सैयद बिलाल कैंप, मुजफ्फराबाद

Related Articles

Back to top button