उत्तरप्रदेश
Trending

गोंडा : खेती किसानी बागवानी उत्पाद के लिए शांति किसान सेवा केंद्र का उद्घाटन

परसपुर गोंडा : परसपुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत धर्म नगर मार्ग पर अद्वैत स्वरूप आश्रम के समीप शुक्रवार को शांति किसान सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया सर्वप्रथम पंडित चंद्रशेखर चतुर्वेदी ने वैदिक मंत्रोच्चारण करके हवन पूजन कराया । राहुल पांडे ने व्रत कथा के तदोपरांत प्रसाद का वितरण किया गया। वयोवृद्ध पंडित विद्याधर पांडेय ने फीता काटकर प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया प्रतिष्ठान के मालिक राहुल पांडेय ने बताया कि खेती किसानी बागवानी एवं पशुपालन से जुड़े उत्पाद के प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया गया है। जिसमें खेती किसानी संबंधी फल फूल फसल के उन्नतशील बीज , कीटनाशक दवाएं एवं पशुओं के आहार आदि किफायती मूल्य में उपलब्ध रहेंगे इस अवसर पर कृष्ण कुमार पांडेय , पवन पांडेय , संत कुमार पांडेय , शैलेश पांडेय , अनिल सिंह अनुज सिंह भुल्लर सिंह राजेंद्र सिंह पिंटू सिंह अजय सिंह समेत क्षेत्र के किसान शामिल रहे हैं । बताया जा रहा है कि सरकार ने खेती की बेहतरीन तथा किसानों की सहूलियत के लिए नया प्रावधान किया गया है इसके मुताबिक अब कृषि स्नातक को ही खाद बीज व कीटनाशक दुकानों का लाइसेंस दिया जा रहा है। सरकार ने इसमें कुछ रियायत देते हुए इंटर पर तथा पहले से काम कर रहे वैसे लाइसेंसी को कृषि स्नातक नहीं है। उन्हें विशेष प्रशिक्षण देकर डिप्लोमा की डिग्री दे रही है । बिना डिग्री के अब कोई भी खाद बीज कीटनाशक की दुकान नहीं चला सकता है। इसमें कृषि विभाग के अधिकारी के साथ साथ कृषि वैज्ञानिक भी जरूरी जानकारी देंगे सरकार का यह कदम खेती किसानी तथा खुद दुकानदारों के हित के लिए भी काफी बेहतर है।

Related Articles

Back to top button