गोण्डा के नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित बैजलपुर ग्राम सभा मे काली मंदिर प्रांगण में दिव्य भागवत कथा का शुभारम्भ……..

बैजलपुर ग्राम सभा में आज दिनांक 26 जून 2025 को एक काली मां का भव्य और दिव्या कथा का आयोजन श्री मद भागवत महा पुराण का आयोजन किया जा रहा है जो की दिनांक 05.07.2025 क़ो पूर्णाहुति और भंडारे के साथ सम्पन्न होगा
शशि भूषण पांडे ठाकुर प्रसाद पांडे रमाकांत पांडे सुभाष चंद्र पांडे प्रमोद कुमार पाण्डेय, कुश कुमार पाण्डेय, सुधांशु पांडे,रिंकू पांडे,गंगा शरण पाण्डेय, जगदीश गुप्ता,जगन्नाथ वर्मा, निरहू भारती,विजय भारती, हरीराम शर्मा,अनिल शर्मा, राजाराम भारती,प्यारेलाल भारती,विपिन वर्मा,गोविन्द साहू,जगदीश साहू,विक्की शर्मा आदिआदि के सभी लोग परिवार के साथ उपस्थित होकर कलश यात्रा एवं प्रभात फेरी निकली गई

कलश यात्रा काली मंदिर आश्रम बैजलपुर से पूण्यसलिला सरयू तट अयोध्या तक सम्पन्न हुई कार्यक्रम के पूजन आचार्य पण्डित सुबास शुक्ला ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आज के मुख्य यजमान श्रीमती प्रेमा देवी द्वारा सम्पन्न कराया
जिस के अनुक्रम में बैजलपुर अवध धाम में स्थित माँ काली के भक्तों ने आज एक बहुत भव्य एवं विशाल कलश यात्रा निकली गई जो की सुबह 10:00 बजे काली आश्रम बैजलपुर धाम से निकल कर अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान किया बैजलपुर गांव से समस्त महिलाओं और पुरुषों नें बड़े उत्साह के साथ इसमें भाग लिया और कलश यात्रा के प्रथम पड़ाव में बैजलपुर काली मंदिर आश्रम से निकलकर कोल्हमपुर गेट पर पहुंच क़र दूसरे पड़ाव के लिए अयोध्या धाम पर प्रस्थान किये और अयोध्या से पतित पावनी माँ सरयू का जल लेकर आये और माँ क़ो अर्पित किया






बैजलपुर ग्राम सभा में आज काली मंदिर प्रांगण में दिव्य भागवत कथा का शुभारम्भ…….. 26.06.2025
बैजलपुर ग्राम सभा में आज दिनांक 26 जून 2025 को एक काली मां का भव्य और दिव्या कथा का आयोजन श्री मद भागवत महा पुराण का आयोजन किया जा रहा है जो की दिनांक 05.07.2025 क़ो पूर्णाहुति और भंडारे के साथ सम्पन्न होगा
शशि भूषण पांडे ठाकुर प्रसाद पांडे रमाकांत पांडे सुभाष चंद्र पांडे प्रमोद कुमार पाण्डेय, कुश कुमार पाण्डेय, सुधांशु पांडे,रिंकू पांडे,गंगा शरण पाण्डेय, जगदीश गुप्ता आदि के सभी लोग परिवार के साथ उपस्थित होकर कलश यात्रा एवं प्रभात फेरी निकली गई
जिस के अनुक्रम में बैजलपुर अवध धाम में स्थित माँ काली के भक्तों ने आज एक बहुत भव्य एवं विशाल कलश यात्रा निकली गई जो की सुबह 10:00 बजे काली आश्रम बैजलपुर धाम से निकल कर अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान किया बैजलपुर गांव से समस्त महिलाओं और पुरुषों नें बड़े उत्साह के साथ इसमें भाग लिया और कलश यात्रा के प्रथम पड़ाव में बैजलपुर काली मंदिर आश्रम से निकलकर कोल्हमपुर गेट पर पहुंच क़र दूसरे पड़ाव के लिए अयोध्या धाम पर प्रस्थान किये और अयोध्या से पतित पावनी माँ सरयू का जल लेकर आये और माँ क़ो प्रस्तुत किया आज सुबह से शाम तक की प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए बैजलपुर अवध धाम में भागवत पुराण की कथा का शुभारंभ किया गया है जिसमें बैजलपुर के सभी लोग उपस्थित थे उनमें मुख्य रूप से पंडित हरिओम पाण्डेय पंडित जी,जो की कथा वाचक भी हैं उनके प्रमुख देख रेख एवं दिशानिर्देशन में शुरुवात की जा रहीं है जो निरंतर 9 दिन तक चलेगी उक्त क्रम में बैजलपुर के उत्साही नवयुवकों नें भाग लिया जिसमे सुधांशु पांडे कोमल पांडे प्रवीण पांडे शशि भूषण पांडे ऋषभ पांडे अस्वनी पांडे अवनी कुमार पांडे, गुठई भाई, सुनील पांडे सुशील पांडे,अनिल कुमार पांडे प्रभाकर पांडे, राम अमृत पांडे राम मूरत पांडे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे जिनके मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ मुख्य यजमान श्रीमती प्रेमा देवी पाण्डेय रही जिन्होंने आज के दिन संपूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था और उसमें सहभागिता प्रदान किया, आगे का कार्यक्रम निम्नवत रहेगा
