होलिका दहन,होली व शब-ए-बारात के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र में रूट मार्च कर पर्व को शान्ति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें जाने कि की गयी अपील
होलिका दहन,होली व शब-ए-बारात के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र में रूट मार्च कर पर्व को शान्ति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें जाने कि की गयी अपील
मीरजापुर आज मंगलवार को होलिका दहन, होली व शब-ए-बारात के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनायें रखने हेतु नगर क्षेत्र, भीड़-भाड़ वाले इलाकों सहित नगर के प्रमुख बाजारों आदि स्थानों पर रूट मार्च किया गया । रूट मार्च का उद्देश्य त्यौहारों को सकुशल एवं निर्बाध रूप से हर्षोल्लास और आपसी भाई चारें को कायम रखते हुए सम्पन्न करायें जाने तथा असामाजिक/उपद्रवी तत्वों में डर पैदा करनें व अमन चैन पसन्द नागरिको में सुरक्षित वातावरण के प्रति विश्वास बनाए रखना । उक्त रूट मार्च के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों एवं विभिन्न स्थानों पर चेकिंग करते हुए व्यवसायियों,आमजन, राहगीरों से जनसंवाद स्थापित कर त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने की अपील की गयी । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा,प्रभारी महिला थाना सहित सम्बन्धित चौकी प्रभारीगण तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा ।
निर्मल दुबे ब्यूरो चीफ मिर्जापुर