गोंडा : दशहरा पर्व के मद्दनेजर गाजे बाजे के साथ निकाली गई भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा


परसपुर गोण्डा : दशहरा पर्व के अवसर पर मंगलवार की शाम को परसपुर नगर में दशहरा कमेटी के तत्वावधान में सीबीएन मार्ग पर बहुत ही भव्य झांकियों के साथ रामलीला जुलूस की भव्य शोभायात्रा निकाली गई ।



दशहरा पर्व पर गाजे बाजे के साथ निकाले गये भव्य जुलूस में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, हनुमंतलाल, नल नील, अंगद जामवंत के साथ वानरी सेना समेत लंकापति राजा रावण, कुम्भकर्ण,मेघनाद के साथ साथ राधा कृष्ण, व कैलाशपति भगवान भोलेशंकर की भव्य झांकी भी शामिल रही।

इसी क्रम में रावण के दल के राक्षस घोड़ों पर सवार रावण की जय जयकार मना रहे थे। दशहरा कमेटी के अध्यक्ष जगदीश सोनी ने बताया कि भव्य शोभायात्रा नगर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय राजपुर से निकलकर , आटा, भौरीगंज मार्ग , बेलसर मार्ग एवं बालपुर मार्ग होते हुये जय श्रीराम के उद्घोष के जयकारे के साथ रामलीला मैदान वापस पहुंचे । इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष वासुदेव सिंह,रामलीला संचालक रामसुंदर पाण्डेय, तिलकराम सोनी,राधेश्याम सोनी, मुन्ना जायसवाल,राम निहाल सोनी,ओंकार कौशल, कृष्णकुमार सैनी समेत अन्य नर , नारी , महिलाएं , बच्चे शामिल रहे । वहीं शोभायात्रा की सुरक्षा के मद्देनजर परसपुर थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय के नेतृत्व में सभी चौक चौराहों पर सुरक्षाकर्मी की चाक चौबंद मुस्तैदी रही।

