गोंडा : शांति भंग की आशंका में पांच युवकों की गिरफ्तारी, दो अलग-अलग मामलों में हुई कार्रवाई


परसपुर (गोंडा)। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परसनपुरवा चरहुंवा से पांच युवकों को शांति भंग की आशंका के आधार पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया है। थाना प्रभारी शारदेंदु कुमार पांडेय ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्त बुधई, अजय और जगदेव को एक मामले में तथा शिव कुमार और राम चन्द्र को दूसरे मामले में हिरासत में लिया। सभी अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्रवाई के उपरांत गिरफ्तार कर न्यायालय चालान किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अमन कन्नौजिया, हेड कांस्टेबल अजय राय, कांस्टेबल राहुल कुमार तथा कांस्टेबल उपेन्द्र कुमार शामिल रहे।