GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : राजा रियासत राजमंदिर में जन्माष्टमी से पूर्व प्राण प्रतिष्ठा, चोरी हुई मूर्तियों के स्थान पर विधिविधान से की गई नई मूर्तियों की स्थापना

परसपुर गोंडा : राजा रियासत राजमंदिर राजाटोला से गर्भगृह में विराजमान भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और बाल स्वरूप लड्डू गोपाल की अष्टधातु की मूर्तियाँ गत 16 जुलाई की रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थीं।मंदिर के सर्वराकार कुंवर विजय बहादुर सिंह उर्फ बच्चा साहब द्वारा इसकी लिखित सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस ने परसपुर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई थी ।मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्कालीन थाना प्रभारी निरीक्षक शरदेंदु पांडेय और वरिष्ठ उपनिरीक्षक सभाजीत सिंह का स्थानांतरण कर दिया गया तथा उपनिरीक्षक अनुज त्रिपाठी को परसपुर थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई।लेकिन मूर्ति चोरी की घटना के एक माह बीत जाने के बाद भी चोरी गई मूर्तियों का कोई अहम सुराग पुलिस को नहीं मिल सका, जिससे श्रद्धालुओं में गहरा आक्रोश और निराशा व्याप्त है।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व के ठीक पहले मंदिर के गर्भगृह में मूर्तियों की अनुपस्थिति को लेकर मंदिर प्रशासन और क्षेत्रीय श्रद्धालुओं में चिंता व्याप्त थी कि इस बार भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव किस प्रकार मनाया जाएगा।इसी को लेकर अवध धाम से भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और लड्डू गोपाल की नई अष्टधातु मूर्तियाँ मंगाई गईं। श्री कृष्ण जन्माष्टमी से ठीक एक दिन पहले शुक्रवार को जन्माष्टमी के पावन अवसर पर वैदिक परंपराओं के अनुसार पवित्र पूजा-अर्चना, वैदिक मंत्रोच्चारण और शुद्धिकरण के साथ विधि विधानपूर्वक मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न कराई गई।

पंडित नागेश्वर नाथ शुक्ला शास्त्री ने बताया कि यह केवल मूर्ति स्थापना ही नहीं, बल्कि श्रद्धा, सनातन आस्था और दिव्यता की पुनर्स्थापना है। इस अनुष्ठान में विद्वान पंडित विनोद कुमार पांडेय, पंडित चंद्रशेखर चतुर्वेदी सहित अन्य वेदपाठी ब्राह्मणों ने भाग लिया।मुख्य यजमान के रूप में मंदिर के सर्वराकार विजय बहादुर सिंह के पुत्र वैभव सिंह और उनकी धर्मपत्नी के कर कमलों से मूर्तियों की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न कराई गई।

इस आयोजन के साथ राजमंदिर में एक बार फिर श्रद्धा की लौ प्रज्वलित हुई और जन्माष्टमी पर्व को भक्ति और आस्था के साथ मनाने का मार्ग प्रशस्त हुआ।श्रद्धालुओं ने भगवान की पूजा कर प्रसाद ग्रहण किया और मंदिर में घंटा-घड़ियाल, शंखध्वनि और भजन कीर्तन के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारी चल रही है ।आज ही श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button