दहेज उत्पीड़न मामले में पीड़िता ने कौड़िया थाने में दी तहरीर

गोंडा। जिले के एक गांव निवासिनी पीड़ित महिला ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने व गाली गुप्ता देते हुए लाठी डंडे से मारपीट कर घर से भगा देने और जान से मार डालने की धमकी देने के मामले में थाना कौड़िया में तहरीर दिया है।

कौड़िया थाने के अन्तर्गत ग्राम उसरैना की निवासिनी पूजा देवी पुत्री चिन्कू ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी शादी ग्राम कमड़ावा कोरियन पुरवा थाना खरगूपुर में अमिरका प्रसाद के लड़के संदीप कुमार के साथ लगभग दो साल पहले हुई थी। जिससे उसके सात माह की एक बच्ची भी है। उसके
पति विपक्षी संदीप कुमार पुत्र अमिरका प्रसाद निवासी ग्राम कमड़ावा कोरियन पुरवा थाना खरगूपुर (गोंडा) ने उससे कहा कि तुम्हारे पिता जी हमें दान दहेज नहीं दिये हैं। पीड़िता ने कहा कि हमारे पिता जी की मृत्यु हो चुकी है, दान दहेज नहीं दे पायेंगे। तब विपक्षी ने उसको गाली गुप्ता देते हुए लाठी डंडे से मारपीट कर घर से भगा दिया और जान से मार डालने की धमकी भी दी है। पीड़िता ने बताया है कि घटना 14.04.2025 समय करीब शाम 7 बजे की है। मामले में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करके उचित वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की गई है।