
04.06.2023
अयोध्या।
सनबीम स्कूल की छात्रा की मौत का मामला, एसआईटी ने पूरे मामले की जांच की पूरी, प्रबंधक बृजेश यादव व एक नाबालिग छात्र को बनाया आरोपी,
प्रबंधक बृजेश यादव को धारा 336 सबूत को मिलने के बाद पुलिस को सूचना ना देना नियम विरुद्ध कार्य करना,धारा 201 सबूत मिटाना,लगाई धारा,
नाबालिग छात्र बाल अपचारी पर धारा 305 नाबालिक छात्रा को आत्महत्या उकसाने के लिए लगाई गई धारा
प्रधानाचार्य रश्मि भाटिया व गेम टीचर अभिषेक कनौजिया के खिलाफ जांच रहेगी जारी,
कैंट पुलिस ने 376D, 120B 302 व पॉक्सो एक्ट हटाया,
6 मई को छात्रा की स्कूल की छत से गिरकर हुई थी मौत, पुलिस ने माना मामला आत्महत्या का,
थाना कैंट क्षेत्र का मामला।
छात्रा की मोबाइल में मिला छात्र से चैटिंग, पुलिस के मुताबिक छात्रा का छात्र से अनबन होने के बाद की थी आत्महत्या। छात्र छात्रा को करता था परेशान, छात्रा भी थी नाबालिक छात्र भी है नाबालिक।
प्रबंधक बृजेश यादव व नाबालिग छात्र बाल अपचारी जाएंगे जेल।
बाल अपचारी नाबालिग छात्र को जूविनाइल कोर्ट भेजेगी पुलिस।