उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

लखनऊ में दबंगों ने फर्जी कागजात तैयार कर बेचा प्लाट…

नीरज मिश्रा

लखनऊ

दबंगों ने फर्जी कागजात तैयार कर बेचा प्लाट। पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर लखनऊ से लगाई न्याय की गुहार।
पीड़ित ने 1000 वर्ग फ़िट का प्लाट खसरा संख्या 64 ग्राम माढ़रमऊ कला मोहनलालगंज में खरीदा था।

राकेश यादव ने प्लाट का सौदा कराया और फर्जी प्लाट के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर राम प्रसाद के साथ मिलकर बैनामा करा दिया और 8 लाख रुपए ले लिए। पीड़ित को न प्लाट पर कब्जा मिल रहा न पैसे वापस मिल रहा है। पीड़ित दर-दर भटकने को मजबूर

यह घटना और जलसाजी धोखाधड़ी किसी और के साथ न हो और पीड़ित क़ो न्याय मिले इसके लिए प्रशासन मौन है….

Related Articles

Back to top button