
परसपुर, गोंडा: थाना परसपुर क्षेत्र के ग्राम उमराव पुरवा राजापुर में एक युवती को लेकर उसके मायके पक्ष के लोग फरार हो गए हैं। इस घटना के बाद युवती के ससुराल पक्ष ने परसपुर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार 16 जुलाई को एक युवक युवती को साथ ले गया और दोनों बाहर रहने लगे। बीते रविवार को वह युवती को लेकर गांव लौटा था। उसी रात कुछ लोग पहुंचे और युवती को जबरन गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गए। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि विपक्षीगण राजेश सिंह, रवीन्द्र सिंह, हिमांशू सिंह निवासी दुनिया पुरवा चंगेरी ,वीरेन्द्र सिंह निवासी राजापुर व युवती की बुआ, फूफा, मामा और मामी के अलावा तीन अज्ञात व्यक्ति एक अल्टो गाड़ी और एक मोटरसाइकिल से घर पहुंचे। सभी ने मिलकर युवती को जबरन गाड़ी में बैठाया और उठा ले गए। ससुराल पक्ष का आरोप है कि युवती को जबरन ले जाकर किसी गुप्त स्थान पर छिपा दिया गया है। परिजनों ने अपने घर पर ताला लगाकर पूरे परिवार समेत गांव छोड़ दिया है और अपने पशुओं को भी अन्य लोगों के सुपुर्द कर दिया है। इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर कुल आठ नामजद और तीन अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।