उत्तरप्रदेश

करनैलगंज में 12 लोग डायरिया की चपेट में स्वास्थ्य विभाग बेखबर

गोंडा / करनैलगंज / करनैलगंज नगर के एक मुहल्ले में 3 परिवार के 12 लोग डायरिया की चपेट में आ गए हैं मगर स्वास्थ्य विभाग की टीम अभी तक मोहल्ले में नही पहुंची है सरकार को लोग ठेंगा दिखा रहे हैं । करनैलगंज नगर के ठठेरी बाजार की अनुसूचित जाति की बस्ती में रहने वाले दिलीप कुमार की पत्नी फूलमती व पुत्री सौम्या 8 दिनों से उल्टी-दस्त से पीड़ित है वही दिव्यांग दिनेश रमेश कुमार की पत्नी विनीता व पुत्री राधिका रेनू रीना शिवकुमारी रजनी मधु करन व राजा 4 दिन से उल्टी व दस्त से पीड़ित हैं महेश कुमार ने बताया कि मोहल्ले में गंदगी की भरमार है नियमित सफाई नहीं होती है इसके चलते 3 परिवारों के 12 लोग डायरिया से पीड़ित है उल्टी दस्त से परेशान परिवार के लोग निजी डाक्टरों से इलाज करवा रहे हैं नगर मोहल्ले में स्वास्थ्य विभाग की टीम अभी तक नहीं पहुंची है सरकार के दावे हवा हवाई में साबित हो रहे है सीएससी अधीक्षक डॉ सुरेश चंद्रा ने बताया कि वह अवकाश पर है। स्वास्थ्य विभाग की टीम भेज कर बीमार लोगों का इलाज करवाया जाएगा मोहल्ले में दवा का छिड़काव भी कराया जाएगा । नियमित सफाई न होने से संक्रमण फैलता है जिससे लोग बीमारी की चपेट में आ जाते हैं ।

Related Articles

Back to top button