उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशगोंडालखनऊ
Trending

गोंडा में पत्नी के कला से परेशान युवक ने प्रेमी से कराई शादी, खुद धुली मांग…..

गोंडा के मसकनवा क्षेत्र से पत्रकार अंशुमान तिवारी की रिपोर्ट…… 21.06.2025

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक अजब-गजब मामला सामने आया है जहां पर एक पति ने खुद अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराई है और खुद उसकी मांग धुला है।जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह खबर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से है। बताया जाता है कि खोड़ारे थाना क्षेत्र के दान बहादुर डीह गांव के रहने वाले हरिश्चन्द्र की पत्नी करिश्मा का प्रेम प्रसंग बगल के गांव दौलत पुरग्रंट के महराजगंज मजरा निवासी शिवराज चौहान से तकरीबन 2 सालों से चल रहा था। इसका पता हरिश्चन्द्र को चल गया था। लेकिन कोई ठोस सबूत नहीं मिल रहा था। इस पर वह भी पता करने की कोशिश में लगा रहा और आखिरकार
हरिश्चंद्र ने पत्नी और उसके प्रेमी को रंगे हाथ पकड़ने में कामयाब रहा इसके बाद लोगों की मदद से शादी करा दी गई है


बताया जाता है कि गुरुवार को दोपहर में हरिश्चन्द्र ने कुछ लोगों की मदद से अपनी पत्नी करिश्मा और उसके आशिक शिवराज को एक साथ पकड़ लिया। इसके बाद पति हरिश्चंद्र ने फैसला किया की वह अपनी पत्नी करिश्मा की शादी उसके आशिक शिवराज चौहान से करायेगा। पत्नी के गैर से प्रेम प्रसंग से परेशान होकर हरिश्चंद्र ने बगैर देरी किए ग्रामीणों की मदद से करिश्मा और शिवराज चौहान को पकड़ लिया और अल्लीपुर स्थित बुढ़ऊ बाबा मंदिर में ले जाकर तमाम लोगों की मौजूदगी में दोनों की शादी करवा दी। इससे पहले हरिश्चंद्र ने पहले एक नल पर ले जाकर बोतल में पानी भरकर पत्नी करिश्मा की मांग को खुद धुल दिया इसके बाद पत्नी की प्रेमी से शादी करा दिया है। जहां पर प्रेमी ने पहले करिश्मा के मांग में सिंदूर भरा और फिर एक दूसरे को वरमाला पहनाया। करिश्मा दो बच्चों की मां है। बताया जाता है कि 11 साल के बेटे को पति हरिश्चंद्र ने लिया जबकि नौ साल की बेटी को करिश्मा ने लेकर प्रेमी संग चली गई है। हालांकि थानाध्यक्ष ने बताया कि इस बावत उन्हें कोई जानकारी नहीं है। अगर कोई शिकायत करता है तो विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button