उत्तर प्रदेशजिला मिर्जापुरलखनऊ
Trending

आईजीआरएस प्रकरण डिफाल्टर होने पर संबंधित के विरुद्ध की जाएगी कार्यवाही..मुख्य राजस्व अधिकारी

आईजीआरएस प्रकरण डिफाल्टर होने पर संबंधित के विरुद्ध की जाएगी कार्यवाही मुख्य राजस्व अधिकारी

आईजीआरएस प्रकरण लंबित व बैठक में अनुपस्थित रहने पर 11 अधिकारियों से मांगा गया स्पष्टीकरण

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में आई0जी0आर0एस0 प्रकरणों को समय से निस्तारित किए जाने के संबंध में मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह के द्वारा प्रकरण लंबित वाले विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रगति की जानकारी ले गई। मुख्य राजस्व अधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि किसी भी प्रकरण के डिफाल्टर होने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी उन्होंने कहा कि आई0जी0आर0एस0 प्रकरणों के निस्तारण के प्रति जिलाधिकारी द्वारा गंभीरता पूर्वक लेते हुए समीक्षा की जाती है तथा इसके निस्तारण की गुणवत्ता शासन स्तर पर भी परीक्षण किया जाता है।
अतएव सभी संबंधित अधिकारी प्रत्येक दिन अपने कार्यालय में पहुंचकर पूर्वान्ह ही आई0 जी0आर0एस0 पोर्टल को अवश्य देख लें तथा प्राप्त शिकायतें प्रार्थना पत्रों का समय के अंदर गुणवत्ता पूर्वक ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करें तथा नियमित लॉगिन भी करते रहें। आई0 जी0आर0एस0 प्रकरण के लंबित होने तथा बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिला आबकारी अधिकारी, डिप्टी आर0एम0ओ0, जिला कमांडेंट होमगार्ड, जिला कृषि अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी हलिया, जमालपुर, सिटी, पटेहरा, पहाड़ी, लालगंज, एवं सीखड़ से स्पष्टीकरण की मांग भी की गई। बैठक में उप निदेशक कृषि डॉ अशोक उपाध्याय ,जिला पंचायत राज अधिकारी अरविंद कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button