
मानवता संगठन ने गुलधार गांव स्थित शिव मंदिर पर समस्त मानवता कार्यकर्ताओं के साथ ध्वजारोहण किया और बड़ी धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया तथा राष्ट्रगान किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से रजत गौरव शर्मा मधुर गुप्ता शिवम राणा अनुज राघव पुनीत शोभित मयंक तिलक ऋषि गणेश तथा शक्ति ने मुख्य रूप से भाग लिया और बड़े धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस को मनाया तथा मिष्ठान वितरण कर भारत माता की जय और वंदे मातरम गीत का गान किया


