अयोध्याउत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरजिला मिर्जापुरदिल्लीराष्ट्रीयलखनऊसीतापुर

Https://www.shekharnews.com शाम 8:30 बजे तक की बड़ी खबरें…….* 09.02.2025

शेखर न्यूज़ उत्तर प्रदेश

➡लखनऊ-यूपी विधानसभा के बजट सत्र के लिए अधिसूचना जारी, यूपी विधानसभा सचिवालय ने जारी की आधिकारिक अधिसूचना, 2025 के पहले सत्र का 18 फरवरी से होगा आगाज, 18 फरवरी को सुबह 11 से होगा बजट सत्र, 19 फरवरी को यूपी सरकार पेश कर सकती है अपना बजट, 2017 से लेकर अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश करने की तैयारी

➡लखनऊ-महाकुंभ से संबंधित भ्रामक पोस्ट करने का मामला, भ्रामक पोस्ट करने वाले 14 एक्स अकाउंट पर एक्शन, 14 एक्स अकाउंट के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत, डीजीपी प्रशान्त कुमार के निर्देशन में कार्रवाई की गई, लगातार चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई

➡लखनऊ -उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण का बयान, दिल्ली,मिल्कीपुर चुनाव जीतने पर बोले असीम अरुण, दिल्ली,मिल्कीपुर की जनता को बहुत-बहुत आभार, दिल्ली में विकास होगा, जो वादे किए वो पूरे होंगे, अयोध्या में भी और विकास होगा, अखिलेश यादव के सारे आरोप निराधार हैं, हारने के बाद ये लोग इसी तरह से आरोप लगाते हैं, कुंभ में बहुत शानदार व्यवस्थाएं की गई हैं

➡दिल्ली-पूर्व सीएम आतिशी ने की प्रेस वार्ता, जो वादे हमने किए थे वो पूरे होंगे- आतिशी, बीजेपी को हम जवाब देते रहेंगे- आतिशी, ‘जो शिकायत कर रहा उसे जेल में डाल रहे’, दिल्ली की जनता का जनादेश स्वीकार करते हैं- आतिशी

लखनऊ-भगवान श्री राम की मूर्ति बनी आकर्षण का केंद्र, लखनऊ में भगवान श्री राम की बनाई गई मूर्ति, चावल के दानों से 10 फीट ऊंची बनाई गई मूर्ति, 14 वर्ष के वनवास पर 14 मन चावल से बनाई मूर्ति, 90 दिनों की कड़ी मेहनत से तैयार हुई विशाल मूर्ति, लखनऊ के किसान शिल्पकार शैलेंद्र उत्तम ने बनाई मूर्ति, CM योगी से मूर्ति का अवलोकन कराने की जताई इच्छा, भगवान श्री राम की मूर्ति को देखने आ रहे लोग

➡प्रयागराज-माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु, प्रयागराज महाकुंभ पहुंचना दिवा स्वप्न सरीखा, कल से चले लोग आज तक प्रयागराज नहीं पहुंच पाए, कल से चले लोग आज प्रयागराज की सीमा में दाखिल नहीं हो पाए, 35 किलोमीटर लंबे ट्रैफिक जाम से श्रद्धालु बेहाल, खाना पीना भी नहीं, दैनिक नित्यकर्म के लिए बेहाल, किसी का डीजल खत्म किसी की टंकी से पेट्रोल खत्म, प्रयागराज में एंट्री प्वाइंट काफी वक्त से बंद पड़े हैं, प्रशासन का कोई अंदाजा नहीं,श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी, पहले से आने वाले रस्ते में कितना ट्रैफिक आ रहा है, ट्रैफिक आ रहा है इसकी कोई मुक्कमल जानकारी नहीं, श्रद्धालुओं को जानकारी नहीं होने से परेशान हैं लाखों लोग

➡लखनऊ-यूपी विधानसभा के बजट सत्र के लिए अधिसूचना जारी, यूपी विधानसभा सचिवालय ने जारी की आधिकारिक अधिसूचना , 2025 के पहले सत्र का 18 फरवरी से होगा आगाज, 18 फरवरी को सुबह 11 से होगा बजट सत्र , 19 फरवरी को यूपी सरकार पेश कर सकती है अपना बजट, 2017 से लेकर अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश करने की तैयारी

➡कानपुर -भाजपा नेता काला बच्चा की मनाई गई 31वीं पुण्यतिथि, बिल्हौर विधायक राहुल बच्चा के पिता की मनाई पुण्यतिथि, इस मौके पर प्रदेश व जिले के कई भाजपा नेता रहे मौजूद

➡लखनऊ-पीएल ज्वेलर्स में महिला ने किया माल गायब, 980 ग्राम सोना बॉक्स समेत लेकर हुआ फरार, महिला की करतूत सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, बुर्के में पहुंची महिला ने दिया वारदात को अंजाम, चौक थाना क्षेत्र के सर्राफा मार्केट की घटना

➡झांसी-करोड़ों रुपये का गांजा सहित 2 कारोबारी गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ से ललितपुर होते हुए झांसी लाए 2 क्विंटल गांजा , पुलिस हिरासत में लेकर दोनों से पूछताछ में जुटी, दोनों आरोपियों के पीछे किसी बड़ी गिरोह के होने की संभावना, बबीना पुलिस को टोल के पास चेकिंग के दौरान मिली सफलता

➡बागेश्वर पुलिस और एसओजी टीम की कार्रवाई, टीम ने चरस तस्कर और स्मैक तस्कर को पकड़ा, राज गुप्ता के पास से 1 से ज्यादा की चरस बरामद, सुनील कुमार से 6.60 स्मैक के साथ पकड़ा, बागेश्वर कोतवाली इलाके में की गई कार्रवाई

➡सोनभद्र-2 बसों की टक्कर में एक महिला की मौत, हादसे में एक घायल, बाकी श्रद्धालु सुरक्षित, उड़ीसा से प्रयागराज जा रही थी श्रद्धालुओं से भरी बस, दूसरी श्रद्धालुओं से भरी बस छत्तीसगढ़ को जा रही थी, मौके पर पहुंचकर पुलिस राहत कार्य में जुटी, बभनी थाना क्षेत्र के इकदीरी गांव के पास हादसा

➡दिल्ली-AAP के सभी विधायकों को केजरीवाल ने बुलाया, अरविंद केजरीवाल के आवास पर विधायकों को बुलाया गया, 4 बजे केजरीवाल से मुलाकात करेंगे सभी विधायक

➡देहरादून-राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन, राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के प्रदर्शन पर सीएम धामी खुश, धामी ने उत्तराखंड के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर संतुष्टि जताई, उत्तराखंड के राष्ट्रीय खेलों पर बोले सीएम पुष्कर सिंह धामी , ‘पिछले राष्ट्रीय खेलों में पदक तालिका में हम काफी पीछे थे’, ‘लेकिन इस बार हमारे खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है’, ‘मुख्यमंत्री ने कहा कि ये हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है’

➡बाराबंकी-डिप्रेशन के शिकार युवक के लापता होने का मामला, भाई को वीडियो में सुसाइड की सूचना देकर हुआ था लापता, एक हफ्ते बाद शारदा नहर में उतराता मिला युवक का शव, पुलिस ने शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मृतक के भाई ने अज्ञात व्यक्ति पर प्रताड़ना का लगाया आरोप, दरियाबाद के चमरौली नहर कोठी शारदा सहायक नहर का मामला

➡अमरोहा-छात्रा से दिनदहाड़े सरेराह छेड़छाड़ करने का मामला, अमरोहा पुलिस ने आरोपी युवक को सिखाया सबक, पुलिस की पिटाई के बाद आरोपी पैरों पर चल भी नहीं पाया, छात्रा से मारपीट, छेड़छाड़ का वीडियो वायरल हुआ था, गजरौला पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही आरोपी को भेजा जेल

➡रायबरेली-ARTO, पुलिस कर्मियों से की गई अभद्रता, डग्गा मार वाहन चालक ने की अभद्रता, हाथापाई पर उतारू हुआ वाहन चालक, घंटों हाईवे पर चलता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा, अभद्रता करने का वीडियो हुआ वायरल, बछरावां थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला

➡संभल -मिट्टी के डंपर ने बाइक सवार को मारी थी टक्कर, हायर सेंटर में इलाज के दौरान बाइक सवार की मौत, शुक्रवार की शाम हुआ था सड़क हादसा, मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम, हादसे के बाद चालक डंपर लेकर हो गया था फरार, थाना केला देवी के तरानपुर के नजदीक हुआ था हादसा

➡बहराइच-संदिग्ध परिस्थितियों में नीलगाय की मौत, मुरावनपुरवा गांव स्थित खेत किनारे मिला शव, पड़ोसी ने खेत के तार में करंट दौड़ाने की दी तहरीर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, थाना पयागपुर क्षेत्र के मुरावनपुरवा गांव का मामला

➡रायबरेली-तीन करोड़ रुपये का घोटाला करने का मामला, घोटाला करने वाली कंपनी के 3 अभियुक्त गिरफ्तार, यश भारती कंपनी में जमा करवाए गए थे करोड़ो रुपये, RD, FD के नाम पर लोगों से जमा करवाए थे करोड़ों रुपये, कंपनी के भागने पर पीड़ितों ने दर्ज करवाया था मुकदमा, मैनेजर दुष्यंत शुक्ला को पहले ही भेजा जा चुका है जेल, शहर कोतवाली पुलिस ने की अभियुक्तों की गिरफ्तारी

➡दिल्ली-आम आदमी पार्टी के विधायकों की बैठक शुरू, अरविंद केजरीवाल के घर पर शुरू हुई बैठक, केजरीवाल के घर पर विधायकों को बुलाया गया है

➡नोएडा -सेक्टर 33 शिवालिक पार्क में डॉग शो का किया आयोजन, अलग-अलग जगह से डॉग लवर अपने कुत्तों को लेकर पहुंचे, कुत्तों की कराई जा रही अलग-अलग तरह की प्रतियोगिता, चीफ गेस्ट के रूप में पहुंचे नोएडा प्राधिकरण के CEO लोकेश एम , प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले कुत्ते होंगे सम्मानित, नोएडा प्राधिकरण की लोगों से कनेक्ट करने की पहल

➡रायबरेली-लग्जरी गाड़ियों से सड़क पर स्टंड करने का मामला, खबर दिखाए जाने के बाद हरकत में आई पुलिस, पुलिस ने स्कार्पियो के साथ दो युवकों को पकड़ा, अन्य गाड़ियों व उनमें सवार युवकों की तलाश तेज, सीसीटीवी के जरिये गाड़ियों की शिनाख्त की जा रही, लग्जरी गाड़ियों से स्टंड करने का वीडियो हुआ था वायरल , भारत समाचार ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर, शहर कोतवाली क्षेत्र के गोरा बाजार का मामला

➡प्रयागराज-किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी पर हमला, हमले में गंभीर रूप से घायल हुईं हिमांगी सखी, आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर आरोप, ममता कुलकर्णी को लेकर सवाल करती थी हिमांगी सखी, फॉर्च्यूनर से हमला करने पहुंचे थे हमलावर, हमले का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद, प्रयागराज के सेक्टर 8 स्थित कैंप का मामला

➡दिल्ली-वीरेंद्र सचदेवा ने एलजी से मिलने का समय मांगा, MLA, सांसदों के साथ मुलाकात करने का समय मांगा, मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे वीरेंद्र

➡प्रयागराज-प्रयागराज कुंभ जाने वाले रास्तों पर भयंकर जाम, महाकुंभ से निकलने वाले रास्तों पर भी भारी जाम, कौशांबी से प्रयागराज की ओर लगा भीषण जाम, प्रयागराज की सड़कों पर फंसी हुई हैं हजारों गाड़ियां, शहर के अदंर और बाहर जाम में फंसे हैं श्रद्धालु, जाम में फंसे होने से हजारों श्रद्धालु परेशान-बेहाल, माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु

➡प्रयागराज-माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु, प्रयागराज महाकुंभ पहुंचना दिवा स्वप्न सरीखा, कल से चले लोग आज तक प्रयागराज नहीं पहुंच पाए, कल से चले लोग आज प्रयागराज की सीमा में दाखिल नहीं हो पाए, 35 किलोमीटर लंबे ट्रैफिक जाम से श्रद्धालु बेहाल, खाना पीना भी नहीं, दैनिक नित्यकर्म के लिए बेहाल, किसी का डीजल खत्म किसी की टंकी से पेट्रोल खत्म, प्रयागराज में एंट्री प्वाइंट काफी वक्त से बंद पड़े हैं, प्रशासन का कोई अंदाजा नहीं,श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी, पहले से आने वाले रस्ते में कितना ट्रैफिक आ रहा है, ट्रैफिक आ रहा है इसकी कोई मुक्कमल जानकारी नहीं, श्रद्धालुओं को जानकारी नहीं होने से परेशान हैं लाखों लोग

➡हरदोई-बोलेरो कार ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत, एक को ट्रामा सेंटर किया गया रेफर, घटना के बाद चालक कार लेकर मौके से फरार, बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के नाऊपुरवा गांव की घटना

➡लखनऊ-सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, प्रयागराज में फंसे श्रद्धालुओं को निकाला जाए-अखिलेश, ‘श्रद्धालुओं को निकालने के लिए आपातकालीन व्यवस्था हो’, ‘जाम में फंसे श्रद्धालुओं को मानवीय दृष्टि से देखा जाए’, आम श्रद्धालु क्या इंसान नहीं हैं?

➡सीतापुर-तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने महिला को मारी टक्कर, पैदल जा रही महिला को ट्रैक्टर ने मारी जोरदार टक्कर, हादसे में महिला हुई गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित किया, सीतापुर के रामकोट थाना क्षेत्र का मामला

➡जालौन-दो पक्षों में हुए विवाद के बाद एक पक्ष की गुंडई, विवाद के बाद एक पक्ष के लोगों की गुंडई आई सामने, पड़ोसी से हुए विवाद को लेकर दबंगों ने की गुंडई, दबंगों ने पड़ोसी के दरवाजे पर जाकर की जमकर गुंडई, पड़ोसी के दरवाजे में की तोड़फोड़,घर में घुसने की कोशिश, दबंगो की गुंडई का विरोध करने पहुंची महिला धमकाया, महिला को दबंगों ने धमकाते हुए की मारपीट की कोशिश, महिला को धमकाने का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, उरई कोतवाली क्षेत्र के झाँसी रोड का मामला

➡प्रयागराज-उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान, आज देश के करोड़ों लोग यहां डुबकी लगा रहे हैं., यह आस्था का महासंगम है, ‘हम मां गंगा, यमुना और सरस्वती से प्रार्थना करेंगे’ , प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़े, देश आगे बढ़े और विकसित भारत बने, मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं, इस कालखंड में मुझे महाकुंभ आने का अवसर मिला, महाकुंभ का बहुत अच्छा आयोजन किया गया है

➡नोएडा -लोन दिलाने के नाम पर ठगने वाले गिरोह का खुलासा, पुलिस ने तीन शातिर आरोपियों को किया गिरफ्तार, 4 लैपटॉप, 14 फोन, 1 प्रिंटर, 5 चेक बुक, मोहरे बरामद, सोशल मीडिया पर प्रचार कर लोन दिलाने के नाम पर ठगते थे, दर्जनों लोगों को शिकार बनाकर की लाखों रुपये की अवैध कमाई, 9,98,000 का लोन दिलाने के नाम पर ठगे थे 1,38,155 रुपये, वादी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने गैंग का भंडाफोड़ किया, सेक्टर 63 पुलिस, साइबर क्राइम पुलिस ठग गैंग का खुलासा किया

➡सीतापुर -ट्रैक्टर ट्रॉली ने महिला को मारी टक्कर, हादसे में महिला की हुई दर्दनाक मौत, थाना रामकोट क्षेत्र की घटना

➡दिल्ली-अरविंद केजरीवाल ने 22 विधायकों संग बैठक की, उन्हें निर्देश दिया कि उन्हें लोगों के काम करने हैं, जिन्होंने हमे चुना है उनकी सेवा करना है, आम आदमी पार्टी विपक्ष के रूप में काम करेगी, ‘2500 रुपये 8 मार्च तक जनता को दिलवा कर रहेंगे’, भाजपा ने 2500 रुपये देने का वादा किया था

➡फिरोजाबाद-बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराई, हादसे में बाइक सवार युवक की हुई मौत, लाइनपार थाना क्षेत्र के रेलवे पुल की घटना

➡उन्नाव-बेकाबू होकर नहर में गिरी कार,एक की मौत, 3 लोग घायल,कार सवार एक गंभीर घायल, लोडर के अचानक सामने आने से अनियंत्रित हुई कार, पुलिस ने नहर से रेस्क्यू कर सभी को निकाला बाहर, पुरवा के चंदीगढ़ी शारदा नहर पुल की घटना

➡सहारनपुर-गूगल मैप के चकमे से सहारनपुर में अनोखी घटना, गूगल मैप ने कार सवारों को एक खेत में पहुंचाया, खेत में कार फंसने पर बाइक सवारों से मांगी मदद, मदद के नाम पर बाइक सवार दोस्तों ने किया नाटक, इसी बीच एक युवक कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा, कार खेत से निकलते ही युवक कार लेकर हुआ फरार, मौका देख साथी आरोपी भी बाइक लेकर फरार हो गए, फिरोज, नौशाद ने देवबंद थाने में शिकायत दर्ज कराई

➡बलिया-काला बाजारी के लिए जा रही सरकारी खाद बरामद, पिकअप से भरी सरकारी खाद को तहसीलदार ने पकडा, सरकारी गोदाम को किया गया सीज,पिकअप जब्त, देर रात गोदाम से पिकअप में भरकर जा रही थी खाद, बेरूआरबारी साधन सहकारी समिति के पास का मामला

➡रायबरेली-अवैध पोस्ता छिलका के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार, 26 किलो 700 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका के साथ अरेस्ट, मुखबिर की सूचना पर बछरावां पुलिस ने की गिरफ्तारी

➡सीतापुर -18 घंटे से लापता युवक का मिला शव, रेलवे ट्रैक किनारे पेड़ से लटका मिला शव , शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम , महोली कोतवाली क्षेत्र के नेरी गांव का मामला

➡कौशाम्बी -तेज रफ़्तार 2 कार आपस में टकराई, हादसे में 5 लोग गंभीर घायल, आगरा से महाकुम्भ जा रहे थे कार सवार, पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा, सैनी थाना के कछुवा (NH2) की घटना

➡दिल्ली-बीजेपी नवनिर्वाचित विधायक मोहन सिंह विष्ट का बयान, सबसे पहले मुस्तफाबाद का नाम बदला जाएगा, उसका नाम शिव विहार या शिवपुरी किया जाएगा, 58% हिंदू आबादी है 42 परसेंट दूसरे समुदाय की, AAP हमें डेवलपमेंट की राजनीति न सिखाए, दिल्ली अब मोदी के नेतृत्व में निरंतर विकास करेगा

➡लखीमपुर-डकैती हत्या का पुलिस ने खुलासा किया, ई-रिक्शा चालक की हत्या का खुलासा किय, 4 अभियुक्तों के पास से 6 बैटरा, तमंचा बरामद, 150 CCTV, 27 पुलिसकर्मियों की मदद से खुलासा, गोला पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई

➡आगरा -थाना डौकी पुलिस कस्टडी में व्यक्ति की मौत का मामला, मामले पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लिया संज्ञान, निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने बनाया डेलिगेशन, 10 फरवरी को मृतक केदार के गांव पहुंचेगा सपा डेलिगेशन, विनोद सविता, संजय सविता विद्यार्थी करेंगे प्रतिनिधित्व, आगरा जिलाध्यक्ष सहित कुल 6 लोग डेलिगेशन में शामिल, पुलिस हिरासत में मौत से आक्रोषित ग्रामीणों ने लगाया था जाम, मामले में थाना प्रभारी हुए थे लाइन हाजिर, 3 SI हुए थे सस्पेंड

➡ऋषिकेश-38 वें राष्ट्रीय खेलों के तहत शिवपुरी में आयोजन, गंगा नदी के तट पर आयोजित हुई कबड्डी प्रतियोगिता, पहले दिन पुरुष और महिला वर्ग के बीच हुए मैच, पुरुष और महिला वर्ग की टीम ने एक-एक मुकाबला जीता, इस प्रतियोगिता में कर्नाटक उत्तराखंड की टीम भाग ले रही, हिमाचल प्रदेश आंध्र प्रदेश महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश शामिल, हरियाणा छत्तीसगढ़ और दिल्ली की टीम प्रतिभा कर रही हैं

➡चित्रकूट -इंदौर से प्रयागराज जाते समय सड़क हादसा, हादसे में गाड़ी क्षतिग्रस्त, स्थानीय पुलिस मौजूद, NH 35 झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ हादसा, चित्रकूट के रैपुरा थाना क्षेत्र का मामला

➡पीलीभीत -जंगल से निकले तेंदुए ने किसान पर किया हमला, वन चौकी के पास चारा काटने के दौरान किया हमला, शोर मचाने पर बुजुर्ग को छोड़कर जंगल की ओर भागा, गंभीर हालत में पूरनपुर सीएचसी में कराया गया भर्ती, घटना से ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी रोष, पीटीआर की हरीपुर रेंज के जंगल से सटे बिलहरी की घटना

➡अयोध्या में बीती रात एक दुकान में लगी भीषण आग, राम जन्मभूमि के निकास द्वार गेट 3 के सामने लगी आग, व्यापारी अरविंद की मूर्ति पूजन सामग्री की दुकान जलकर राख, मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, व्यापारी अरविंद की जीवन भर की जमा पूंजी लगी थी दुकान में, परिवार का कीमती सामान और बैंक के कागज दुकान में थे मौजूद, थाना राम जन्मभूमि के कजियाना का मामला

➡लखनऊ-बीच सड़क पर गाड़ियों से हुड़दंग का वीडियो वायरल, सड़क के बीचों बीच खुलेआम हुआ हुड़दंग, कानून ताक पर रखकर खुलेआम हुड़दंग, गाड़ियों को बेतरतीब खड़ा कर खुलेआम हुड़दंग, नाका,हुसैनगंज के बीच ओवरब्रिज का वीडियो वायरल

➡लखनऊ -एक पक्ष पर दूसरे पक्ष द्वारा फायरिंग करने का मामला, पुलिस ने फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, फायरिंग करने वाले असलहा भी पुलिस ने किया बरामद, कल मारपीट फायरिंग का वीडियो हुआ था वायरल, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लिखाई थी एफआईआर, लखनऊ के सहादतगंज थाना क्षेत्र का मामला

➡मथुरा में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों का पड़ोसियों पर हत्या करने का आरोप, 200 रुपये के लिए पीट-पीटकर की हत्या, पेड़ पर लटकती लाश मिलने से परिवार में कोहराम, थाना मांट क्षेत्र के गांव सिर्रेला में युवक का शव मिला

➡हरदोई -शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया, शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार हुआ, गिरधरपुर बेनीगंज निवासी अंकित अरेस्ट

➡रायबरेली-यातायात व्यवस्था हुई पूरी तरह ध्वस्त, NH 30 लखनऊ प्रयागराज हुआ बाधित, हाईवे पर वाहनों की रफ्तार हुई धीमी, व्यवस्था सुचारु करने में पुलिस के छूटे पसीने, शहर के सिविल लाइन से गोल चौराहे तक भीषण जाम

➡ऋषिकेश-मस्तराम घाट पर युवक नहाने के दौरान डूबा, गंगा में डूबने से गाजियाबाद के युवक की मौत, डूबे युवक का रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला, चार दोस्त एक साथ नदी में नहाने गए थे, लक्ष्मण झूला क्षेत्र के मस्तराम घाट पर हादसा

➡फ़िरोज़ाबाद -थाना दक्षिण पुलिस ने 2 शातिरों को किया अरेस्ट, 2019 CAA एनआरसी मामले में वांछित थे दोंनो, सलमान नामक अपराधी 6 साल से था फरार

➡दिल्ली BJP के सभी विजयी विधायकों की बैठक, बीएल संतोष बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे, बांसुरी स्वराज भी बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचीं, नई दिल्ली से विधायक प्रवेश वर्मा भी कार्यालय पहुंचे, थोड़ी देर में बीजेपी ऑफिस में शुरू होगी बैठक

➡इटावा-घर की छत पर बन रही दीवार गिरने से हादसा, दीवार के नीचे दबने से घर के 5 सदस्य घायल, पुलिस ने घायलों को निकाल कर पहुंचाया अस्पताल, डॉक्टरों ने महिला को किया जिला अस्पताल रेफर, भरथना कस्बा के मोहल्ला बृजराज नगर की घटना

➡बरेली-परिवार के साथ शादी में गए घर को चोरों ने खंगाला, लाखों रुपये के जेवर और 60 हजार की नगदी की पार, घर पहुंचने पर पीड़ित परिवार को घटना का चला पता, पुलिस ने आसपास के CCTV देख चोरों की शुरू की तलाश, बारादरी थाना क्षेत्र के शेर खां स्कूल के पास की घटना

➡अयोध्या-थार गाड़ी से 2 सगे भाइयों को कुचलने का मामला, दूसरे भाई की लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में हुई मौत, एक भाई ने घटनास्थल पर ही तोड़ दिया था दम, हाईवे से बनवीपुर जाने वाली मार्ग पर हुई थी वारदात, कैंट पुलिस ने आरोपी अर्पित दुबे को किया गिरफ्तार

➡उन्नाव -चलती ट्रेन से उतरने के प्रयास में बाल-बाल बचा युवक, RPF जवान ने वक्त रहते युवक को बचाया, वीडियो वायरल, चलती हुई पुणे-गोरखपुर ट्रेन से उतरने का किया प्रयास, ASI लालजी यादव ने जान जोखिम में डालकर बचाया, उन्नाव जंक्शन की घटना

➡बरेली-4 भैंस चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 18600 रुपए एक पिकअप कुल्हाड़ी, रस्सी बरामद, चोरी कर 40-40 हजार में बेचते थे भैंस, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के उडला नहर के जंगल से अरेस्टिंग

➡नोएडा-फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं होने पर निवासियों का प्रदर्शन, निवासियों ने किया अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन, शंख और थाली बजाकर निवासियों ने किया विरोध, बिल्डर पर रजिस्ट्री नहीं करने का लगाया आरोप, पैसा देने के बाद दर्जनों सोसाइटी के निवासी परेशान, आज तक निवासियों के फ्लैटों की नहीं हुई रजिस्ट्री, थाली, शंख बजाकर महिलाओं, बच्चो ने किया विरोध, सेक्टर 74 एम्स गोल्फ एवेन्यू में हुआ विरोध प्रदर्शन, सेक्टर 75 की स्काईटेक मेट्रोट सोसाइटी में भी प्रदर्शन

➡बांदा-अज्ञात कारणों के चलते महिला की हुई मौत, उल्टी होने पर CHC तिंदवारी में कराया था भर्ती- परिजन, डॉ. ने हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल किया था रेफर, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की हुई मौत, डॉक्टर ने महिला के जहर खाने का आशंका जताई, चिल्ला थाना क्षेत्र के अतरहट गांव का मामला

Related Articles

Back to top button