GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : परसपुर में होली की धूम, रंग-गुलाल और खरीदारी से गुलजार रहा बाजार

परसपुर, गोंडा : परसपुर क्षेत्र में होली पर्व को लेकर जगह-जगह रंग-गुलाल की धूम रही। गुरुवार को सुबह से ही बाजारों में चहल-पहल बनी रही, जहां रंग, गुलाल, पिचकारी और होली के कपड़ों की दुकानें सजी रहीं। मिठाई और पकवानों की दुकानों पर भी ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी।

होली पर्व के उत्साह में खरीदारी के लिए निकले लोगों से बाजार पूरे दिन गुलजार रहा। बढ़ती भीड़ के चलते यातायात प्रभावित रहा और मोटर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। दुकानदारों के चेहरे भी बढ़ती बिक्री से खिले नजर आए। व्यवसायी गोलू जायसवाल ने बताया कि रंग-गुलाल, अबीर, पिचकारी और बच्चों के खिलौनों की खरीदारी के लिए ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिससे व्यापार में अच्छी बढ़ोतरी हुई।

त्योहारी माहौल के चलते कपड़ों, मिठाइयों और ड्राई फ्रूट्स की दुकानों पर भी खूब बिक्री हुई। स्थानीय लोगों ने पारंपरिक पकवानों के लिए आवश्यक सामग्रियों की खरीदारी की, जिससे किराना दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ देखी गई। वहीं, बच्चों ने अपनी पसंद की पिचकारियां और खिलौने खरीदकर होली की तैयारियों में उत्साह दिखाया। शाम होते-होते बाजार में रंग खेलते बच्चों और युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था।

Related Articles

Back to top button