GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : करनैलगंज विधायक अजय सिंह के आवास पर होली मिलन समारोह, अबीर-गुलाल संग कार्यकर्ताओं ने मनाया रंगोत्सव

परसपुर, गोंडा : करनैलगंज विधायक अजय सिंह के आवास पर मंगलवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने उमंग और हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। विधायक अजय सिंह ने बताया कि परसपुर विकासखंड के कडरू तारा में आयोजित इस समारोह में सभी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर और गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दीं।

विधायक अजय सिंह ने कहा कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि यह आपसी गिले-शिकवे मिटाने और समाज में भाईचारा व एकता को मजबूत करने का पर्व है। उन्होंने सभी से प्रेम, सहयोग और सौहार्द के साथ होली मनाने की अपील की। इस अवसर पर विद्याभूषण द्विवेदी, राजेश तिवारी, विष्णु प्रताप सिंह, वासुदेव सिंह, सूरज सिंह, इतेंद्र सिंह, बृजेश सिंह, अजीत सिंह, वंश बहादुर सिंह, शिव कुमार सिंह, मनमोहन सिंह, राकेश सिंह, धीरेंद्र सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button