ऐतिहासिक दिन,हनुमानगढी के गद्दी 1000 महंत प्रेम दास हनुमान जी के प्रतिनिधि के तौर पर करेंगे रामलला का दर्शन… 30.04.2025

अयोध्या।
रामनगरी के लिए आज ऐतिहासिक दिन,हनुमानगढी के गद्दी 1000 महंत प्रेम दास हनुमान जी के प्रतिनिधि के तौर पर करेंगे रामलला का दर्शन, शाही जुलूस के साथ सरयु स्नान के बाद करेंगे दर्शन,अक्षय नवमी के मौके पर सुबह 7:00 बजे हनुमानगढी से निकला शाही जुलूस,हाथी घोड़े हनुमान जी का निशान बैंड बाजा के साथ 1000 नागा साधु शाही स्नान के लिए हुए रवाना, 51 जगह पर होगा शाही जुलूस का स्वागत, शाही जुलूस पर की जाएगी पुष्प वर्षा,गद्दी नशीन करेंगे सरयु पूजन और हनुमान जी के निशान का सरयू नदी पर पूजन, सरयू स्नान के पश्चात शाही जुलूस पहुंचेगा रामलला के दरबार ,हनुमान जी के 22 वे प्रतिनिधि के तौर पर गद्दी नशीन करेंगे और रामलला का दर्शन, 300 वर्षों में होगा पहला मौका जब कोई गद्दी इसीन करेगा हनुमानगढी के परिसर से निकलकर किसी मठ मंदिर में दर्शन, राम लला को सुनाएंगे राम रक्षा स्त्रोत का पाठ ,करेंगे हनुमान चालीसा ,हनुमानगढी के भोजनालय में निर्मित 56 व्यंजनों का आनंद लेंगे रामलला, दोपहर के भोग में 56 व्यंजन हनुमान जी की तरफ से रामलला को होगा समर्पित, चारों पट्टी के महंत के साथ गद्दी नशीन का राम मंदिर परिसर में होगा भव्य स्वागत।