अयोध्याउत्तरप्रदेश
Trending

वीर सावरकर की 140वीं जयन्ती पर हिन्दू महासभा ने किया नमन

28.05.2023
वीर सावरकर की 140वीं जयन्ती पर हिन्दू महासभा ने किया नमन
*राष्ट्रीय गौरव एवं विरासत का रूप प्रतिष्ठित होगा नया संसद भवन

  • सावरकर को मिले भारत रत्न भारतीय मुद्रा पर उनके चित्र हो अंकित
    अयोध्या। वीर विनायक दामोदर सावरकर शक्ति के ऐसे पुंज क्रांति के नक्षत्र का चिरंतर ज्योतिपुंज के रुप में प्रतिष्ठित हैं, जिनसे एक असीम ऊर्जा ग्रहण कर बिना विचलित हुए हर हिन्दुत्ववादी अपने कर्तव्य पथ पर निरन्तर अग्रसर था है, और हमेशा रहेगा। उक्त बातें हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पाण्डेय ने वीर सावरकर की 1140वीं जयन्ती के अवसर पर लक्ष्मण घाट स्थित नया मंदिर शीश महल पर मल्यापर्ण करते हुए कही, श्री पाण्डेय ने आगे कहा कि वीर सावरकर की जयंती के ऐतिहासिक अवसर पर नए संसद भवन का अपने आप में न सिर्फ आप भूतपूर्व है बल्कि यह राष्ट्रीय गौरव और विरासत के रूप में भी प्रतिष्ठित होगा, कांग्रेस ने जिस तरह समय-समय पर वीर क्रांतिकारियाँ बलिदानियों का अपमान किया है उसी का भयावह परिणाम आज उसे ही प्राप्त हो रहा है कांग्रेस की दूषित मानसिकता उसे धीरे-धीरे भारत सें मुक्त कर रही है, कांग्रेस द्वारा अनेक अवसरों पर सावरकर के चरित्र हनन का प्रयास किया गया । श्री पांडे ने यह भी कहा कि जिस तरह नई संसद भवन के उद्घाटन और सैंगोल प्रक्रिया का विरोध कांग्रेस और विपक्षी दलों द्वारा किया जा रहा है वह अपने आप में बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है, हिन्दू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष महंत रामलोचन शरण शास्त्री राजन बाबा ने कहा कि सावरकर एक असाधारण योद्धा, महान साहित्यकार, वक्ता, विद्वान, लेखक समाज सुधारक और एक कुशल संगठनकर्ता के रूप में प्रतिष्ठित है, 1992 के कारसेवक रहे रवि शंकर पांडेय ने कहा कि सावरकर का व्यक्तित्व और कृतित्व अनेक आयामों को समेटे हुए था, उस स्तर तक विरले ही पहुंच पाते हैं,आज के युवाओं से उनकी प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। इस अवसर पर हिंदू महासभा द्वारा प्रधानमंत्री से यह मांग की गई कि सावरकर को शीघ्र अति शीघ्र भारत रत्न एवं उनके चित्र भारतीय मुद्रा पर अंकित किए जाएं, जयन्ती कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हीरामणि पांडेय, ओम प्रकाश मिश्रा, आनंत गिरी, हरीश चंद्र पांडेय, अनुभव पांडेय, श्वेता पांडेय, प्रियंका पांडेय, अविरल पांडेय, मोनू दास, जितेंद्र शरण आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button