गोंडा : राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला
परसपुर , गोंडा : विकासखंड परसपुर तुलसी स्मारक इण्टर कॉलेज में शुक्रवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य जागरुकता कार्यशाला आयोजित किया गया। जिसमें स्वास्थ्य टीम ने छात्र छात्राओं को शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया। मनो सामाजिक कार्यकर्ता उमेश कुमार ने मानसिक विकार, लक्षण वा रोकथाम के उपाय, तनाव प्रबंधन के उपाय के बारे में चर्चा करके छात्र छात्राओं को जागरुक किया। मानसिक समस्या होने पर राष्ट्रीय स्तर पर टोल फ्री नंबर टेली मानस 14416 पर संपर्क करने की सलाह दी गई। साइकेट्रिक नर्सिंग ऑफिसर कमला मिश्रा ने छात्र छात्राओं को एग्जाम स्ट्रेस को मैनेज करने के उपाय बताए। और राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला परामर्शदाता दिलीप शुक्ला ने किशोर स्वास्थ्य, पोषण, संचारी रोग, प्रजनन स्वास्थ्य, नशे के प्रयोग से शरीर पर होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति छात्र छात्राओं को जागरुक किया। इस दौरान मानसिक स्वास्थ्य टीम के साथ आये लैब टेक्नीशियन सौरभ प्रताप सिंह ने शिक्षकों व कर्मचारियों की ब्लड शुगर की जांच की। इस अवसर पर प्रशासनिक प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार मिश्र, प्रवक्ता नरेंद्र कुमार सिंह, मानसिक स्वास्थ्य नोडल राम राज समेत छात्र छात्राएं उपस्थित रही हैं।