उत्तरप्रदेशगाज़ियाबाद
Trending

हरियाली तीज सुहागिनों का त्यौहार…

‘हरियाली तीज’
ऐसी मान्यता है की तीज का त्यौहार सभी सुहागिन औरतों और उनके पारिवारिक जीवन में खुशियाँ, समृद्धि और आनंद लेकर आता है ! भारत में, तीज, एक त्योहार है जो बहुत उत्साह और खुशी के साथ मनाया जाता है ! यह त्यौहार महिलाये अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर मनाती हैं यह त्यौहार हमारे बंधन को मजबूत करता है और हमारे दिलों को खुशियों से भर देता है।
इन्ही भावनाओं के साथ सूर्य नगर , गाजियाबाद में हमारी सभी सखियों ने तीज का पर्व धूमधाम से मनाया, और हम सबने अलग-अलग रंग के परिधान पहने , जैसे हरा रंग खुशियाली का होता है, वैसे ही अन्य रंगो का भी अपना महत्व और अर्थ होता है ! हर रंग के परिधान पहनकर हम सबने शांति , सौम्यता, प्रेम, खुशी और सकारात्मकता का परिचय दिया ! तीज पर सजना, सवरना व हाथो पर मेंहदीरचाना इस त्यौहार की प्रमुख विशेषता है! हम सबने एक साथ मिलकर प्रेम भक्ति और एकजुटता का जश्न मनाया !!
हरियाली तीज की शुभ-कामनाओं सहित !!
-निधि शर्मा
( वैशाली, गाजियाबाद )

Related Articles

Back to top button