GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : श्री भरत मिलाप की निकली भव्य झांकी व शोभायात्रा

परसपुर गोंडा : परसपुर कस्बे में गुरुवार को श्रीराम भरत मिलाप कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सुरक्षा के दृष्टिगत व्यापक पुलिस बल की मुस्तैदी रही है। गाजे बाजे व प्रकाश युक्त बेहतर सजावट के साथ कस्बे के प्रमुख मार्गों से होकर श्रीराम लक्ष्मण हनुमान की आकर्षक झांकी निकाली गयी। परसपुर कस्बे में आतिशबाजी की खुशियों समेत करनैलगंज मार्ग राजपुर, बेलसर मार्ग, आदर्श नगर एवं बालपुर मार्ग, भौरीगंज मार्ग होकर श्रीराम भरत मिलाप की झांकी मेन चौक स्थित श्री शंकर मन्दिर धर्मशाला पहुंची ।

इस बारे में श्रीराम लीला समिति के जगदीश सोनी ने बताया कि विजय दशमी को लंकाधिपति रावण का वध कर तथा चौदह वर्षों का वनवास के बाद भगवान राम के अयोध्या आगमन को लेकर जहां भरत जी राह निहार रहे थे। ज्यों ज्यों समय बीत रहा था कि भरत की व्याकुलता बढ़ रही थी। इसी बीच अयोध्या आकर हनुमान ने भरत को प्रभु श्रीराम सीता सहित अयोध्या की सीमा मे नगर प्रवेश के सन्देश दिए। भरत जी भाव विह्वल होकर हनुमान को गले लगा लिया। और उनके नम आँखो मे अश्रु धारा बह निकली। भरत जी नंगे पांव चलकर नगर की सीमा पर प्रभु श्रीराम का स्वागत सत्कार किया। और अयोध्या राज दरबार ले आये। जहां खुशियों के माहौल मे श्रीराम दरबार की आरती हुई ।


परसपुर कस्बे के श्रीशंकर मन्दिर धर्मशाला पर आयोजित श्रीराम भरत मिलाप के धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाट्य अभिनय में चौदह वर्ष बाद भाई राम व भरत के परस्पर मिलन को देख दर्शकों की आँखे भाव विह्वल हो उठी। जिसका देर रात्रि तक दर्शकों ने कार्यक्रम का आनंद लिया।

14 वर्ष के वनवास के बाद प्रभु श्री राम के अयोध्या आगमन से भरत की प्रतीक्षा समाप्त हुई श्रीराम के चरण भरत की कुटिया के बाहर पड़ते ही भरत सहित उनके आगमन और दर्शन की प्रतीक्षा में आतुर अयोध्या वासियों की आंखें खुशी से भर आई राम की प्रतीक्षा में आतुर भरत प्रभु श्री राम के चरणों में नतमस्तक होकर उनसे लिपट गए श्री राम ने भरत को अपने गले से लगा लिया हनुमान जी सहित सभी ऋषि मुनि देवता गंधर्व और अयोध्यावासी भगवान की जयकार करने लगे मंचन से पूर्व प्रभु श्री राम सहित अन्य देवी देवताओं की कस्बे में भव्य शोभा शोभा यात्रा निकाली गई जिसका नगर में राम जानकी मंदिर के पुजारी समेत कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने आरती उतार कर स्वागत किया गया श्री राम की भूमिका में अनुभव पांडेय , भरत शंभू सैनी लक्ष्मण अमन सैनी , शत्रुघ्न मनीराम , सीता प्रिंस सैनी , अंगद शिवम सैनी , हनुमान जी भोले सैनी , रावण गामा सैनी विभीषण शिवानंद सैनी , गुरू वशिष्ठ छोटे बाबा व कुंभकरण सागर सैनी के अभिनय की सराहना की गई । अंजली गुप्ता एवं तुलसी गुप्ता ने भजन के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


इस मौके पर श्रीराम लीला दशहरा कमेटी के अध्यक्ष जगदीश सोनी पूर्व सभासद , पदाधिकारी रामसुंदर पाण्डेय, तिलकराम वर्मा , राधेश्याम सोनी, ओमकार कौशल , मुन्ना जायसवाल , राजू गुप्ता , राजेंद्र सोनी , शिव शंकर सोनी , शंभू कौशल, ज्ञानचंद्र पांडेय, राज कुमार सोनी पत्रकार , पंडित उदयभान मिश्रा समेत तमाम संख्यां मे लोग शामिल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button