GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : परसपुर में अवध रामदूत कबड्डी इंडोर अकादमी का भव्य आगाज, ग्रामीण प्रतिभाओं को मिली नई उड़ान

परसपुर ( गोंडा ) : परसपुर विकासखंड के ग्राम मिझौरा में गुरुवार को खेल जगत के लिए ऐतिहासिक दिन साबित हुआ जब चन्द्रशेखर आज़ाद महाविद्यालय परिसर में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित अवध रामदूत कबड्डी इंडोर अकादमी का शानदार उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में खिलाड़ियों, अभिभावकों और क्षेत्रवासियों की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी। मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष श्री माता प्रसाद पांडेय ने फीता काटकर अकादमी का शिलान्यास किया और कहा कि कबड्डी हमारी मिट्टी की पहचान है, यह अकादमी युवाओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का मजबूत जरिया बनेगी ।

अकादमी के प्रबंधक एवं सपा के प्रदेश सचिव दिग्विजय सिंह ने बताया कि ग्रामीण प्रतिभाएं वर्षों से बड़े मंच की तलाश में थीं और यह इंडोर अकादमी उनके सपनों को नई दिशा देगी। उन्होंने कहा कि यहां अंतरराष्ट्रीय मानकों के कबड्डी मैट, फिटनेस ज़ोन, तकनीकी प्रशिक्षण क्षेत्र और इनडोर प्रैक्टिस एरिया की व्यवस्था की गई है जहां खिलाड़ी नियमित वैज्ञानिक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। जल्द ही विशेष प्रशिक्षण शिविर चयन प्रतियोगिताएं और टैलेंट सर्च कार्यक्रम शुरु किए जाएंगे।

उद्घाटन समारोह में पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह, पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे, सपा नेता सूरज सिंह, मनोज चौबे सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। दिग्विजय सिंह की टीम में परसपुर जिला पंचायत प्रत्याशी द्वितीय सूरज सिंह , गौरव सिंह, शिव सिंह, राजन सिंह, अभिषेक सिंह, जितेंद्र सिंह आदि ने अकादमी की तैयारी से उद्घाटन तक पूरे समर्पण से योगदान दिया जिसकी क्षेत्रवासियों ने खूब सराहना की ।

दिग्विजय सिंह ने कहा कि 2027 में सपा की सरकार बनने पर हर जिले में कबड्डी केंद्र और राज्य स्तरीय कबड्डी लीग शुरू की जाएगी, ताकि ग्रामीण युवा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। उद्घाटन के बाद जेडी स्पोर्ट्स अकादमी नोएडा और अवध रामदूत टीम के बीच रोमांचक अभ्यास मैच खेला गया। कप्तान राजू की अगुवाई में जेडी टीम ने शानदार रणनीति और बेहतरीन टीमवर्क के दम पर मुकाबला 19–15 से जीत लिया। टीम के खिलाड़ी रोबिन और राम ने प्रभावशाली खेल दिखाते हुए दर्शकों की सराहना हासिल की।

Related Articles

Back to top button