गोंडा : परसपुर में तारा ग्रुप का पशुआहार बफर गोदाम का किया गया भव्य उद्घाटन, पशुपालकों को मिलेगा बेहतर पोषण





परसपुर, गोंडा : नगर पंचायत परसपुर के आटा स्थित निर्भय ट्रेडिंग कंपनी परिसर में रविवार 11 मई को तारा ग्रुप पशुआहार पंजाब के बफर गोदाम का भव्य उद्घाटन हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। तारा ग्रुप के सह-संचालक राजीव चौधरी ने बताया कि यह पशुआहार डेनमार्क की रिसर्च पर आधारित है, जिसमें कई प्रकार की जड़ी-बूटियों का उपयोग किया गया है। हीपर और क्लोजप जैसे उत्पाद बांझ पशुओं को दो सप्ताह में गर्म करके शीमन लेने की स्थिति में लाते हैं। यह आहार चोकर, मल्टीब्रेन व अनाजों के मिश्रण से तैयार किया गया है, जो दूध उत्पादन बढ़ाने के साथ ही पशुओं के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है।




मौके पर ‘तारा दूध बहार केसरी’, ‘प्रीमियम चोकर’ समेत छह नए उत्पाद लॉन्च किए गए। तारा मल्टीब्रेन कंपनी के कुल 27 पशुआहार उत्पाद बाजार में उपलब्ध हैं। कंपनी द्वारा पशुपालकों की सुविधा के लिए एक पशु चिकित्सक टीम भी गठित की गई है, जो सूचना मिलते ही घर-घर जाकर सेवा देगी। कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों पशुपालकों ने भाग लिया। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक अनिल सिंह, विधायक प्रतिनिधि इतेंद्र सिंह गुड्डू, नगर पंचायत परसपुर के चेयरमैन बासुदेव सिंह, जिला पंचायत सदस्य लल्लू गुप्ता, ग्राम प्रधान आटा रणधीर सिंह, तारा सीड्स पंजाब के जिला प्रबंधक गिरिजेश श्रीवास्तव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख पप्पू सिंह मड़हा, समाजसेवी शिव सहाय शुक्ला, मुकेश द्विवेदी, प्रतिराज सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। अंत में गोदाम संचालक विशाल सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।