पोरस मसूरी इंडस्ट्री के चौकीदार को बंधक बनाकर किया लाखो का माल चोरी..
08.07.2023
गाजियाबाद- मसूरी थाना के अंतर्गत आने वाला पोरस मसूरी इंडस्ट्रीरियल एरिया मे शुक्रवार रात्रि करीब 3 बजे चौकीदार को बंधक बनाकर चोर वहां से ताँबा , कॉपर , पीतल चोरी कर ले गए। चौकीदार ने इसकी जानकारी शनिवार सुबह 6 बजे फैक्ट्री मालिक को दी।
केला भट्ठा गाजियाबाद निवासी शमसुल हसन ने बताया कि उसकी पोरस मसूरी इंडस्ट्रीरियल में कॉपर गलाने की अंशुल मशीनरी के नाम से फेक्ट्री है जिसमे 7 जुलाई की रात उनका चौकीदार शम्भूनाथ ड्यूटी कर रहा था। इस दौरान रात करीब 2 से से तीन बजे के बीच चार चोर फेक्ट्री में घुस आए और चौकीदार को बंधक बना कर कमरे में बांध कर बन्द कर दिया। वहीं शोर मचाने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान एक चोर वहां रिक्सा लेकर आया और वहां के ताले तोड़कर तांबा पीतल कॉपर व इन्वर्टर करीब 8 से 10 लाख का माल चोरी कर ले गए। किसी तरह से चौकीदार ने इसकी सूचना मुझको को दी। मेने फेक्ट्री पहुँच कर इसकी सूचना 112 नम्बर पर पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस के पुलिस अधिकारी एसीपी रमेश कुमार ने बताया की फेक्ट्री मालिक शमसुल हसन ने 40 से 50 लाख की सुचना पुलिस को दी थी जब मोके पर पहुचे तो पता चला 8 से 10 लाख के माल की चोरी हुई है जांच चल रही है फिलहाल पीड़ित व्यापारी से तहरीर ले ली गई है।