GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर

गोंडा : बिजली करंट से युवक की मौत, आरोपी गिरफ्तार


परसपुर (गोंडा)। परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नंदौर चौहान पुरवा रेती में खेत में लगाए गए बिजली करंट की चपेट में आकर एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार घटना 16 दिसंबर 2025 की रात की है, जब गांव निवासी राकेश सिंह का पुत्र प्रमोद सिंह उर्फ सनी सिंह रात करीब साढ़े आठ बजे अपने खेत को देखने गया था। खेत के पास ही स्थित पड़ोसी खेत में लगाए गए बिजली करंट की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।सूचना मिलने पर पुलिस ने 17 दिसंबर 2025 को शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद पीड़ित पिता की तहरीर पर 19 दिसंबर 2025 को मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। विवेचना के दौरान पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलित किए और आरोपित की तलाश तेज की।जांच के क्रम में 20 दिसंबर 2025 को थाना परसपुर पुलिस टीम ने बाराबंकी जनपद के टिकैतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मलियन पुरवा बांस गांव निवासी जितेन्द्र सिंह पुत्र जगतपाल सिंह उर्फ नन्हे सिंह को पसका पुल के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायालय रवाना किया।इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित पिता राकेश सिंह की तहरीर के आधार पर आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सावन सिंह एवं कांस्टेबल सुभाष चंद्र शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button