GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : युवाओं ने ढोल मजीरा की थाप पर होली चौताला गायन कर मनाया जश्न

परसपुर , गोंडा : नगर पंचायत राजा टोला में शनिवार की रात में आयोजित फ़ाग के राग कार्यक्रम में बड़े बुजुर्ग व बच्चों ने मिलकर जमकर होली गीत गायन किया। ढोल मजीरा की थाप पर होली गवैयों ने बारी- बारी एक से बढ़कर एक चौताल, डेढ़ताल, दोतल्ली, मतवाला होली गीत प्रस्तुत किया। अबीर गुलाल से सराबोर युवाओं ने देर रात तक होली गीत पर खूब मस्ती किया। इस अवसर पर इंद्र बहादुर सिंह सिंह, कौशल पांडेय , आशीष सिंह , सचिन सिंह, भानू सिंह, अभय सिंह , दीन दयाल सिंह , बब्बू सिंह, आकाश सिंह, विशाल सिंह, राजू, शिवांश, कमल किशोर सिंह पत्रकार , अवस कुमार सिंह,कोकिल पंडित , मान सिंह समेत काफी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे हैं। फ़ाग गवैया राजा टोला निवासी इंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि फागुन माह लगते ही घर- घर चौपाल में चौताल, डेढ़ताल का मधुर गीत गायन शुरु हो जाता है। फगुआ गीत गवैयों की टोली घर- घर पहुंच कर पारंपरिक गीतों को गाकर बुजुर्गों की विरासत को जीवित किये हुए हैं। कौशल किशोर पांडेय ने बताया कि आधुनिक दौर में होली उत्सव में चौताल गायन की परंपरा अब विलुप्त सा देखने को मिल रही है। फागुन मास प्रारंभ होते ही होली की तैयारी को लेकर पहले काफी उत्साह रहता था। अब आधुनिकता के आपाधापी भागदौड़ में होली उत्सव का प्यार स्नेह व भाईचारा भी विलुप्त होने के कगार पर दिख रहा है।

Related Articles

Back to top button